Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लायन्स वर्ल्ड वीक के आखिरी दिन बस्ताकोला गौशाला में किया गया पौधारोपण



Dhanbad। लायन्स वर्ल्ड वीक के सातवें एवं आखिरी दिन लायंस क्लब ऑफ धनबाद कोलफील्डस ने दो कार्यक्रम किया। सुबह में बस्ताकोला गौशाला में जाकर 25 पेड़ लगाए बाकी 114 पेड़ अगले दो दिन में लगाये  जाएंगेI शाम को क्लब के सदस्यों ने केयर एंड सर्व के साथ मिलकर पी एम सी एच अस्पताल में मरीज के साथ आए हुए लगभग 300 परिजनों के बीच खाना, खीर एवं फलों का वितरण किया। लायंस वर्ल्ड सर्विस वीक 2023 के सात दिनों में कुल मिलाकर आठ सेवा के कार्यक्रम किए गये। 

इनकी  सराहनीय भूमिका

अध्यक्ष राकेश आनंद, सचि वसंत बजाज, क्लब संचालक सोमनाथ प्रुथी, क्लब सर्विस चेयर पर्सन डॉ सुदेश चुग, एडवाइजर  सी एल चुग, पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिंह दुआ, डायरेक्टर  ए.पी.जे सिंह, क्लब मारकेटिग एण्ड कम्यूनिकेशन इन्चार्ज (पी.आर.ओ) जय प्रकाश नारायण, संयुक्त कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह, थर्ड वाइस प्रैज़ीडेंट  बबीता बरनवाल, वंदना बजाज आदि आज के इस कार्यक्रम में इन्होंने अहम भूमिका निभाई। 



Post a Comment

0 Comments