Dhanbad। श्री श्री दुर्गा पूजा समिति न्यू स्टेशन रेलवे कालोनी का शांति पूर्वक विसर्जन हुआ। हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के भक्तों ने माता रानी के विसर्जन में अपना पूर्ण सहयोग दिया। मुस्लिम भाइयों ने विसर्जन के लिए स्टेशन रोड में अपनी दुकानों को हटा दिया ताकि मां दुर्गा को ले जाने में भक्तों को कोई असुविधा ।
हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल है दुर्गा पूजा समिति
न्यू स्टेशन कॉलोनी में वर्ष 1966 में दुर्गा पूजा शुरू हुई उस समय कमेटी में हिंदू समुदाय के लोग ही शामिल थे। वर्ष 2007 तक यह सिलसिला चलता रहा। न्यू स्टेशन रेलवे कॉलोनी रोड में मुस्लिम समुदाय के लोगों की काफी दुकानें हैं। पुराना बाजार जामा मस्जिद यहीं है। मस्जिद के रास्ते से ही मूर्ति को विसर्जन के लिए ले जाया जाता है। शांतिपूर्वक मूर्ति विसर्जन करवाना पुलिस-प्रशासन के लिए हर जगह चिंता का विषय होता है। पर, यहां के लोगों ने तय किया कि पूजा पूरी श्रद्धा और शांति के साथ हो। इसके लिए दोनों धर्म के लोगों को मिलकर पूजा करनी चाहिए। यह सोच इसलिए पैदा हुई क्योंकि यहां के हर दिल में अमन की लौ जलती है। वर्ष 2008 में मुस्लिम समाज के मो. तमन्ना ने कमेटी से जुड़कर शुरुआत की। मुस्लिम समाज के 20 लोग कमेटी में हैं। इनमें पुराना बाजार जामा मस्जिद के सदर मो. अफजल खान, साबिर आलम, इमरान खान, जावेद खान, राजू अंसारी आदि हैं। समिति के अफजल खान कहते हैं कि आपसी भाईचारा बना रहे यही हमारा मकसद है। न्यू स्टेशन रेलवे कॉलोनी में दोनों समुदाय के लोग मिलकर दुर्गा पूजा करते हैं। मुस्लिम भाई पंडाल बनवाने, लाइट लगवाने, भीड़ नियंत्रित करने से लेकर मूर्ति विसर्जन तक में पूरा सहयोग करते हैं। समिति के महा सचिव मुनेश्वर सिंह मुन्ना ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन में समिति के मुस्लिम समुदाय के सदस्य भी अपना पूर्ण सहयोग देते हैं।
ये रहे मौजूद
रत्नेश सिंह, गौरी शंकर पांडे, मनोज सिंह, राघवेंद्र, पिंटू पांडे, संतोष कुमार, अंशुमान, नितेश, अंकित, रोबिन गुप्ता, अशोक जी, साहिल, अशीष, गोलू, धीरज कुमार, नंदलाल आदि मौजूद थे।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments