Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पुराना बाजार रेलवे लाइन के किनारे से वन्य जीवों की तस्करी करने वाले युवक को वाइल्ड लाइफ एक्टविस्ट राणा घोष ने वन्य विभाग एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से गिरफ्तार करवाया

 


धनबाद : बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के पुराना बाजार रेलवे लाइन के किनारे से वन्य जीवों की तस्करी करने वाले युवक को वाइल्ड लाइफ एक्टविस्ट राणा घोष ने वन्य विभाग एवं पुलिस प्रशासन को सूचित कर गिरफ्तार करवाया। जिसके पास से नेवला एवं जहरीले सांप बरामद की गई है उक्त युवक को पुलिस अपने कब्जे में लेकर वन्य विभाग को सुपुर्द कर दिया है जिसके बाद वन्य विभाग उक्त युवक को मेडिकल जांच कराते हुए सदर थाना के माध्यम से जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है। वाइल्ड लाइफ एक्टविस्ट राणा घोष ने मीडिया को बताया कि चीफ वाइल्डलाइफ ऑफिसर संजीव कुमार रांची एवं DFO विकास पालीवाल के आदेश पर यह करवाईं हुई है। 



जब की पिछले कई दिनों से वन्य जीवों का तस्करी की सूचना मिल रही थी। वन्य जीवों का तस्करी एवं खेल दिखाना कानूनी अपराध है इसके लिए वन्य विभाग की मानक है जो वह गैर कानूनी के दायरे में आते हैं और ऐसे जीव को तस्करी करना और खेल दिखाना जघन्य अपराध है। इसी सिलसिले में गुप्त सूचना के अनुसार बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से वन्य जीवों का तस्करी करने वाले को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया है और उक्त जीव को वन विभाग के सौजन्य से देर रात जंगलों में छोड़ दिया गया है। साथ ही इस टीम में प्रभाकर बरनवाल अश्वनी सिंह और स्नेक सेवर बजरंगी यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे।





Post a Comment

0 Comments