Dhanbad। झारखण्ड इण्डस्ट्रीज एण्ड ट्रेड एसोसिएशन (जीटा) एवं आविष्कार डायग्नोसिस के देवेन तिवारी के संयुक्त तत्वावधान में कार्डियक एम्बुलेंस की शुरुवात से धनबादवासियो को एक बड़ा तोहफा मिला है। जीटा अध्यक्ष अमितेश सहाय ने सरकार द्वारा निर्धारित दर पर एंबुलेंस चलाने की बात कही। इस संबंध में उपायुक्त धनबाद वरुण रंजन ने जिला प्रशासन की तरफ से सहयोग का वादा किया। जिसका सभी सदस्यों ने स्वागत किया। एम्बुलेंस का शुभारंभ सीआईआई के झारखंड चैप्टर के अध्यक्ष उज्जल चक्रवर्ती, उपाध्यक्ष रंजोत सिंह, जीटा की ओर से अध्यक्ष अमितेष सहाय, महासचिव राजीव शर्मा, देवेन तिवारी, केदारनाथ मित्तल, दिनेश हेलीवाल, कृष्ण गोपाल अग्रवाल, नवल उपाध्याय, विजय लोहरीवाल, महेश बजनिया, आशीष बंसल, सुनील तुलस्यान, शैलेन्द्र नरूला, जगदीप अग्रवाल एवं अन्य सदस्यगणों के द्वारा हुआ। बैठक के अन्त में संजीव बीयोत्रा ने सीआईआई की टीम एवं JITA सदस्यों को उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापन दिया।
0 Comments