Hot Posts

6/recent/ticker-posts

धनबाद जिला क्रॉस कंट्री दौड़ में बालक 14 वर्ष में प्रथम बने अंकित कुमार

 


Dhanbad। कोयला नगर डीएवी स्कूल के मैदान में धनबाद जिला क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे जिले से लगभग 150 बच्चे बच्चियों ने भाग लिया। दौड़ की शुरुआत संघ के कोषाध्यक्ष जुबेर आलम ने झंडा दिखाकर किया। दौड़ में बालक एवं बालिका 14 वर्ष का 2 किलोमीटर बालक बालिका 16 वर्ष के लिए 3 किलोमीटर 18 वर्ष बालक के लिए 6 किलोमीटर और बालिका के लिए 4 किलोमीटर था जबकि 20 वर्ष बालक के लिए 8 किलोमीटर और बालिका के लिए 6 किलोमीटर निर्धारित था एवं पुरुष एवं महिला के लिए 10 किलोमीटर। इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को संघ के अध्यक्ष किरण रानी नायक, जुबेर आलम बंधन तोपो, सुनील मिश्रा, अभिजीत पत्र महादेव घोष, राणा प्रताप सिंह तारकनाथ दास  मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह का संचालन एम डी फरीद अहमद ने किया। इस अवसर पर नरेश पासवान काजल ठाकुर गौतम कुमार महतो अरविंद तिवारी  विनय कुमार भूपेंद्र कुमार अनिकेत कुमार लखनपाल सहित सारे सदस्य उपस्थित थे धन्यवाद ज्ञापन संघ के महासचिव बंधन टोप्पो ने किया। प्रतियोगिता मे  बालक 14 वर्ष प्रथम अंकित कुमार राम, द्वितीय जाहिद अंसारी, तृतीय सुमन कुमार, बालक 16 वर्ष प्रथम जीवन कुमार द्वितीय सननी पंडित तृतीय अभिषेक कुमार हाजरा बालक 18 वर्ष प्रथम केशव कुमार द्वितीय सूरज कुमार तृतीय रोशन कुमार प्रसाद 20 वर्ग वर्ष बालक प्रथम रोहित कुमार महतो द्वितीय मोतीलाल महतो तृतीय विकास कुमार पुरुष वर्ग में प्रथम विजय राय द्वितीय अरुण कुमार तृतीय अनुराग कुमार बालिका 14 वर्ष प्रथम डोली कुमारी द्वितीय सलोनी कुमारी तृतीय आयुषी कुमारी बालिका 16 वर्ष प्रथम रिया कुमारी द्वितीय जया कुमारी तृतीय चांदनी कुमारी बालिका अंदर 18वर्ष  प्रथम तनु कुमारी द्वितीय अनु कुमारी तृतीय आशा कुमारी बालिका 20 वर्ष प्रथम रिया कुमारी द्वितीय रिया कुमारी तृतीय रंजन कुमारी महिला वर्ग में प्रथम रोमा महतो द्वितीय रूबी कुमारी तृतीय रोशनी कुमारी रही।





Post a Comment

0 Comments