धनबाद। बडा गुरूद्वारा साहब में गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादौ की याद में हर साल की तरह इस साल भी गुरमत ट्रैनिंग कैंप बहुत ही श्रद्धा व उत्साह के साथ लगाया गया है। 250 बच्चो ने कैंप में शिरकत किया। अमृतसर सिरोमनी कमेटी द्वारा भेजे गए प्रचारक भाई हरप्रीत साहब जी,
भाई जतिन्द्र सिंह जी, भाई शमशेर सिंह जी, भाई गुरविंदर सिंह जी ने बच्चों को गुरमत का ज्ञान व नितनेम साहब का सुध पाठ करना सिखाया। क्लास में भी बच्चों को सिख इतिहास, गुरू इतिहास, गुरबाणी रहत मर्यादा की जानकारी दी। भाई जगधर सिंह जी ने भी बच्चों की इतिहास की क्लास ली।समाप्ती उपरांत गुरू का लंगर वितरण हूआ। गुरूनानकपुरा, जामाडोबा मटकुरिया, झरिया, डिगवाडीह गोमो रानी गंज से बच्चों ने गुरु दरबार में हजारी लगाई। गुरजीत सिंह महा सचिव बड़ा गुरद्वारा धनबाद ने बताया की कल शाम 7=00 बजे से 9=00बजे तक गुरु नानक कॉलेज एवं बड़ा गुरद्वारा के बच्चे दासतन ए शहादत का प्रोग्राम करेगें। समाप्ती उपरांत गुरू का लंगर वितरण होगा।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments