Dhanbad। आगमन काल के शुरू होने के साथ ही जैसे-जैसे क्रिसमस का दिन नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे ही धनबाद शहर के कोने-कोने में यीशु के जन्म के गीत गिटार, नगाड़े, झांझ और मांदर की थाप के साथ गूंज रहे हैं। संत अंथोनी चर्च धनबाद के महिला संघ एवं यूथ के सदस्यों द्वारा चरर्नी में बालक येशु को लिए हर शाम घर-घर जाकर कैरोल "झूम के नाचो रे हैप्पी क्रिसमस आया लाखों खुशियां लाया", आज एक बालक जन्मा है" गया जा रहा है। यह गीत प्रमाण है इस बात का की प्रभु यीशु के जन्म का समय अब बिल्कुल निकट है। जिस प्रकार दो हजार वर्ष पूर्व मुक्तिदाता बालक येशु के जन्म का संदेश स्वर्ग के दूतों ने मधुर गीत गाकर गड़ेड़ियों और लोगों को दिया था ठीक उसी प्रकार आज भी प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के पूर्व कैरोल ग्रुप ईसाई समुदाय के घर-घर में जाकर कैरोल सोंग अर्थात क्रिसमस संबंधी गीत गाते हैं, उस घर एवं परिवार के लिए प्रार्थना करते हैं और यह संदेश देते हैं कि न सिर्फ सांसारिक रूप से बल्कि हमें पूर्ण आध्यात्मिक रूप से तैयार होकर यीशु के जन्म का आराधना एवं गुणगान करते हुए स्वागत करें।
कैरोल ग्रुप अंत में 'विश यू मेरी क्रिसमस' की शुभकामनाओं के साथ सांता क्लास बना व्यक्ति परिवार के बच्चों एवं बड़ों को केक बांटते हैं और अगले घर को जा रहे हैं ताकि हर घर में यह संदेश दे सके। आज दिनांक 19 दिसंबर 2023 को धनबाद के भुदा, महावीर नगर एवं बरमसिया में कैरल्स गाया गया। कैरल्स ग्रुप में शांति सोए विमल खाखा, संजय पूर्ति, जॉन मुर्मू, किरण पूर्ति, अरुणा टोप्पो आदि मौजूद थे।
0 Comments