धनबाद। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर इस्कॉन धनबाद आज, शुक्रवार 16 अगस्त की शाम 5:00 बजे से मध्यरात्रि 12:00 बजे तक न्यू टाउन हॉल में शहर का सबसे बड़ा और भक्ति-भाव से परिपूर्ण महोत्सव आयोजित करने जा रहा है।हजारों श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने की संभावना वाले इस महोत्सव में दिव्य महाअभिषेक, मधुर भजन-कीर्तन, प्रेरणादायी प्रवचन, भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और विशाल महाप्रसाद वितरण शामिल होंगे।
सजावट में झलकेगी वृंदावन की झलक
न्यू टाउन हॉल, उसके आसपास का पंडाल और गोल्फ ग्राउंड तक जाने वाले मुख्य प्रवेश द्वार को रंग-बिरंगे फूलों, मोर पंख, मुरली और माखन की थीम पर सजाया जाएगा। भीतर और बाहर मिलाकर लगभग 3000 भक्तों के बैठने की व्यवस्था की गई है। बाहरी पंडाल में भी एक विशाल एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी, ताकि हर कोई कार्यक्रम का आनंद उत्तम स्तर पर ले सके।
संध्या से आधी रात तक चलेगा भक्ति का महा-संगम*
5:00 बजे— उत्सव का आरंभ मधुर भजन-कीर्तन और मंगलाचरण प्रार्थनाओं से होगा, जिसमें IIT के छात्र भी भाग लेंगे।
प्रवचन/कथा* — इस्कॉन उपाध्यक्ष श्री दामोदर गोविंद प्रभुजी और अध्यक्ष श्री नामप्रेम प्रभुजी भगवान कृष्ण के दिव्य जीवन और उनके उपदेशों पर प्रेरणादायी कथा सुनाएँगे।
*महाअभिषेक* — पांच युगल विग्रहों का दही, दुग्ध, मधु, शर्करा, पुष्प, फलों के रस और गंगा जल से भव्य अभिषेक किया जाएगा।
*सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ* — 18 संस्थाओं के कलाकारों द्वारा 22 से अधिक कार्यक्रम, जिनमें झारखंड के लोक नृत्य जैसे कर्मा, टूशू, सेहरूल और कृष्ण-लीला नाट्य सम्मिलित होंगे।
*आईआईटी के छात्रों द्वारा विशेष नाट्य प्रस्तुति* ----
आईआईटी के छात्रों द्वारा दर्शकों के लिए आध्यात्मिक सीख से भरा मनोहर कृष्ण लीला पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया जाएगा।
*महाप्रसाद और विशेष व्यवस्था*
लगभग 25,000 प्लेट महाप्रसाद तैयार किया जा रहा है, जिसमें इस्कॉन विशेष खिचड़ी और हलवा शामिल हैं जो संध्या 5 बजे से मध्य रात्रि तक निरंतर वितरित किया जाएगा।निर्जल व उपवास करने वाले भक्तों के लिए विशेष अनुकल्प प्रसाद की भी व्यवस्था होगी। साथ ही स्टॉल्स में भगवान का महाप्रसाद, पूजा सामग्री, गीता-भागवत जैसे ग्रंथ और स्मृति चिह्न उपलब्ध रहेंगे।
भक्ति और उल्लास में शामिल होने का निमंत्रण
इस्कॉन धनबाद ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि वे अपने परिवार और मित्रों के साथ इस भक्ति-मय वातावरण में सम्मिलित होकर भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य महोत्सव का लाभ उठाएँ।
यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक अनुभव देगा, बल्कि भारतीय संस्कृति, संगीत, नृत्य और भक्ति का अद्भुत संगम भी प्रस्तुत करेगा।
17 अगस्त श्रीला प्रभुपाद का आविर्भाव दिवस महोत्सव
17 अगस्त को इस्कॉन धनबाद द्वारा जगजीवन नगर सेंटर में इस्कॉन के संस्थापक आचार्य कृष्ण कृपा मूर्ति 108 श्री अभय चरणारविन्द भक्तिवेदांत स्वामी श्रीला प्रभुपाद जी के आविर्भाव दिवस तथा जन्माष्टमी के अगले दिन भव्य नंद उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
प्रातः काल 10:30 बजे
आए हुए वरिष्ठ वैष्णव और भक्त गण श्रीला प्रभुपाद को भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे तथा इस्कॉन के अध्यक्ष श्रद्धेय श्री नामप्रेम प्रभुजी और उपाध्यक्ष श्रद्धेय श्री दामोदर गोविंद प्रभुजी प्रभुपाद के जीवन चरित्र पर कथा के माध्यम से प्रकाश डालेंगे।
*दोपहर 12 बजे नंदोत्सव*
श्रीला प्रभुपाद की गुरु पूजा होगी, तथा महा आरती और नंदोत्सव के अवसर पर धूम धाम कृष्ण कीर्तन में श्रद्धालु भाग लेंगे।
आए हुए श्रद्धालुओं के लिए विशेष महा भोज महाप्रसाद का वितरण होगा।
इस्कॉन धनबाद सारे धनबाद वासियों को कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु सादर निमंत्रण देता है।
हरे कृष्ण !
0 Comments