Hot Posts

6/recent/ticker-posts

धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) ने शनिवार को डीसीए कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर दिशोम गुरु शिबू सोरेन व बीसीसीआइ के पूर्व सचिव अमिताभ चौधरी को श्रद्धासुमन अर्पित किया





धनबाद। धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) ने शनिवार को डीसीए कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर दिशोम गुरु शिबू सोरेन व बीसीसीआइ के पूर्व सचिव अमिताभ चौधरी को श्रद्धासुमन अर्पित किया। दिशोम गुरु का शनिवार को श्राद्ध कार्यक्रम है जबकि स्वर्गीय अमिताभ चौधरी की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई।  इस अवसर पर धनबाद के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि अमिताभ चौधरी के झारखंड क्रिकेट में अमूल्य योगदान रहा है। जेएससीए स्टेडियम के निर्माण के लिए राज्य का प्रत्येक युवा उनका ऋणी रहेगा। वहीं स्टेडियम की आधारशिला शिबू सोरेन ने रखी थी। झारखंड राज्य के निर्माण में उनकी अहम भूमिका रही। राज्य उनका नमन करता है। डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार ने शिबू सोरेन व अमिताभ चौधरी को याद करते हुए कहा कि राज्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाने में दोनों की अहम भूमिका रही। राज्य के निर्माण में दिशोम गुरु का अहम योगदान रहा तो अमिताभ चौधरी का राज्य में क्रिकेट को बढ़ावा देने में प्रमुख भूमिका रही। डीसीए के महासचिव बिनय कुमार सिंह ने चौधरी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में झारखंड ने देश को कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए। उन्होंने राज्य में क्रिकेट का इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जिसके कारण आज कई युवा क्रिकेटर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रौशन कर रहे हैं। 

इसके पहले उपस्थित डीसीए के पदाधिकारियों, सदस्यों व खिलाड़ियों ने दो मिनट का मौन रखा व दोनों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य उत्तम विश्वास, डीसीए के शांतनु चटर्जी, ललित जगनानी, रविजीत सिंह डांग, जावेद खान, एसएन सिंह, सुनील कुमार, राजन सिन्हा, डा. राजशेखर, अभिजीत घोष, अशोक कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, संजीव राणा, सुधीर पांडेय, महादेव सिंह व अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments