Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एकल अभियान के विद्यालय ग्राम में स्वतंत्रता दिवस समारोह का हुआ आयोजन

 



धनबाद।  शुक्रवार को एकल अभियान के काड़ीटांड़ विद्यालय ग्राम, संच गोविंदपुर में धनबाद चैप्टर के लगभग 25 समिति द्वारा 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह के शुभ अवसर पर एकल विद्यालय ग्राम के लगभग 250 बच्चों एवं 50 ग्रामसमिति के साथ बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। वनयात्रा में ग्राम समिति द्वारा पारंपरिक नृत्य एवं मंत्रौचार के साथ चैप्टर से आए सभी समितियां का भव्य स्वागत किया।स्वागत के बाद ध्वजारोहण का कार्यक्रम चैप्टर समिति के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ध्वजारोहण महिला समिति की अध्यक्षता  अनुराधा अग्रवाल, एकल श्रीहरि वनवासी फाउंडेशन के अध्यक्ष  बलराम अग्रवाल एवं संभाग अध्यक्ष श सरयूराम जी के द्वारा किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना एवं हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। तत्पश्चात बच्चो ने रंगमांच्या कार्यक्रम तथा मनमोहक गीत प्रस्तुत की तथा समिति के द्वारा बच्चों को भारत के आजादी में महापुरुषों के द्वारा दी गई बलिदान की गाथा सुनाई गई। तत्पश्चात समितियां के द्वारा एकल विद्यालयग्राम के बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री तथा प्रसाद का वितरण किया गया। 

कार्यक्रम में वनबंधु परिषद के सचिव रोहित प्रसाद, सदस्य समिति कमलेश अग्रवाल, मनीष पंसारी, राजेश सिंघल, भारतेश सापडीया, हनुमान सिंघल, विशाल अग्रवाल, बाबु भगत, एकल श्रीहरि वनवासी फाउंडेशन के संरक्षक संजय जैन, उपाध्यक्ष रमेश गोयल, सचिव नितिन हडोदिया, महिला समिति से नूपुर सांवरिया, रीता अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल, संभाग अध्यक्ष सरयूरामजी सचिव दयानंद तिवारीजी, भारत विकास परिषद के सचिव सुदीप चक्रवर्तीजी एवं सदस्य बी बी दत्ता जी तथा एकल ग्राम विद्यालय के मुख्य कार्यकर्ता आशिक मुर्मू, बैद्यनाथ, खेदन महतो, नरेंद्र महतो, अभय कुमार, मनोज महतो इत्यादि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments