धनबाद : किट्स क्लब द्वारा बच्चों के लिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर KRISHNA- ASTMI प्रतियोगिता, FANCY ड्रेस प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति आयोजित की गई।सभी बच्चों ने राधा–कृष्ण की सुंदर वेशभूषा में भाग लिया। कुल 35 बच्चों ने प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं को तीन श्रेणियों में बाँटा गया था और विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही, सभी प्रतिभागी बच्चों को चॉकलेट एवं चिप्स वितरित किए गए।
प्रतियोगिता परिणाम
Radha (Best Look)
प्रथम स्थान – आराध्या रंजन
द्वितीय स्थान – प्रियांशी
तृतीय स्थान – श्रेयाशी सिंह
Krishna (Best Look)
प्रथम स्थान – शिवम मंडल
द्वितीय स्थान – श्येआंश
तृतीय स्थान – सिद्धांत
Best Dance
प्रथम स्थान – अंशी
द्वितीय स्थान – क्षितिेजा
कार्यक्रम का निर्णायक मंडल मनीषा सिंह एवं दीपिका कुमारी ने संभाला।किट्स क्लब परिवार ने सभी बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में सांस्कृतिक मूल्यों एवं सृजनात्मकता को प्रोत्साहन देते हैं
0 Comments