धनबाद। संगीता करण हीरापुर में इलाजरत सावित्री देवी जिनका हीमोग्लोबिन काफी कम है और पिछले तीन-चार दिन से ब्लड ना मिलने के कारण उनका इलाज रुका हुआ था और सबसे कम पाए जाने वाला ब्लड ए नेगेटिव की आवश्यकता थी। रोटी बैंक यूथ क्लब के अध्यक्ष रवि शेखर को जैसे ही सावित्री देवी के बीमारी पता चला उसके बाद उन्होंने सेवा और समर्पण की अध्यक्ष काजल झा से संपर्क किया और वो बिना देर किए धनबाद एनएमसीएच हॉस्पिटल में जाकर रक्तदान किया। सबसे बड़ी बात यह है कि काजल ने अपना बहुमूल्य समय निकालकर रक्तदान किया। आज उनकी वजह से सावित्री जी का इलाज अच्छे से हो गया। काजल जी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से वह रक्तदान कर रही है और उन्हें यह करके बहुत ही अच्छा लगता है वह कभी भी ब्लड कैंप में अपना रक्तदान नहीं करती है हमेशा किसी को जरूरत पड़ती है तो खुद हॉस्पिटल में जाकर वह रक्तदान करती हैं क्योंकि उनका बहुत कम पाए जाने वाला ब्लड ए नेगेटिव है। इस नेक काम में मुख्य रूप से रोटी बैंक यूथ क्लब के अध्यक्ष रवि शेखर और एसएनएमएमसीएच हॉस्पिटल के संजीव कुमार उपस्थित थे।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments