Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद का कोयला भवन नेहरू क्लब में सम्मलेन होगा


धनबाद। स्टेटवार काउंसिल एक्सक्युटिव कमिटि के चेयरमेन  राधेश्याम गोस्वामी की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद की बैठक  विज्ञान विहार कालोनी स्थित शिव शक्ति हनुमान मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई। जिसमें हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु प्रवक्ताओं ने जोरदार ढंग से धनबाद जिला कोयला भवन नेहरू क्लब में सम्मलेन करने का विचार किया। धनबाद में सम्मेलन आगामी माह के 27 जनवरी  को किया जायेगा।मंच संचालन सुरेश चन्द्र तिवारी ने किया।सभा को सम्बोधित डाक्टर निलम मिश्र, बोबी पाण्डेय,भागवत प्रसाद पाण्डेय, भवानी बंदोपाध्याय,काशी नाथ चौबे,किशोर कुमार पाण्डेय आदि ने कहा कि हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए हरेक जिला में सम्मेलन किया जाय तथा इसका समापन रांची में किया जायगा।

ये रहे मौजूद

मौके पर मनोज कुमार मिश्रा,मनोज कुमार दूबे,श्याम सुन्दर पाण्डेय,शैलेश सिंह,के के सिंह,आशीष तिवारी,शुभम तिवारी,द्रब्येन्द्र कुमार उपाध्याय,सुबल चन्द्र तिवारी,छेदी कुमार सूचना अधिकारी रक्षा मंच,मुकेश महतो, जनार्दन तिवारी,तारा चंद्र मंडल एवं धुर्येटि प्रसाद दूबे आदी उपस्थित हुए।



Post a Comment

0 Comments