Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी में स्वामी विवेकानंद जी की 161st जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई


Dhanband। स्वामी जी की जयंती को युवा उत्सव के रूप में रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी,  बैंक मोड़ धनबाद के  प्रांगन मे मनाया गया । स्वामी जी का जन्मदिन देशभर में युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है इस वर्ष सोसाइटी प्रांगण में युवा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । सर्वप्रथम स्वामी जी के चित्र को संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल चटर्जी एवं सचिव अधिवक्ता सुजीत चंद्र मल्लिक एवं अतिथियों ने  दीप प्रज्वलित कर एवं केक काट अनुष्ठान की शुरुआत किया।

धनबाद के सभी नामीधामी स्कूल की छात्र-छात्राएं आश्रम प्रांगण में उपस्थित हुई एवं अपनी- अपनी प्रतिभा दिखाया। स्वामी जी पर भाषण प्रश्न उत्तर ड्रॉइंग  पोस्टर राइटिंग quiz कंपटीशन एवं अपनी रुचि सजावट में भाग लिया। बाहर से आए हुए परीक्षक के निर्णय के अनुसार सभी सफल छात्र छात्राओं को सोसाइटी के के तरफ से पुरुस्कृत किया गया। युवा दिवस के इस  कार्यक्रम मे संस्था के सभी सदस्यों ने ने अपनी अपनी भागेदारी  निभाई।  उसके बाद उपस्थित सभी छात्र छात्राओं ने  प्रसाद  ग्रहण किया।



Post a Comment

0 Comments