धनबाद: कार्यक्रम की शुरुआत नव वर्ष के उपलक्ष्य में केक काट किया गया।कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 17 जनवरी को सामुहिक विवाह गल्फ ग्राउंड धनबाद में लगभग पूरी कर ली गई है।अभी तक लगभग 70 जोड़े का रजिस्ट्रेशन हो चुका है।बारात और शारात के अतिथियों के लिए लगभग 10,000 लोगों का भोजन बनाया जाएगा। हर वर्ष टोटो के द्वारा बारात निकाली जाती है। इस वर्ष भी टोटो से ही बारात निकाली जाएगी।रामगढ़ से प्रसिद्ध बैंड बाजा बुलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पुरूष विंग और महिला विंग के सभी सदस्यों ने भाग लिया।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments