Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नवीनतम शोध-अनुसंधान व रोकथाम पर चर्चा के लिए आरएसएसडीआई के 3 दिवसीय सम्मेलन की हुई शुरुआत



धनबाद | रिसर्च सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया झारखंड चैप्टर का वार्षिक सम्मेलन शुक्रवार को वेडलॉक ग्रीन रिसॉर्ट में आरंभ हुआ। उद्घाटन सत्र में मुंबई से आए डॉ चावला ने मधुमेह की रोकथाम को लेकर लेटेस्ट ट्रीटमेंट की जानकारी दी। बताया कि अभी ग्लूकोज मॉनीटरिंग सिस्टम आ गया है। मोबाइल से मॉनीटरिंग कर सकते हैं। बॉडी में कितना ग्लूकोज है इस सिस्टम पर पल-पल की जानकारी मिलती है। इससे ग्लूकोज को कंट्रोल रख पाएंगे।सम्मेलन में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, मुंबई समेत दिल्ली के 300 से अधिक डॉक्टर भाग ले रहे हैं। सम्मेलन का उद्देश्य मधुमेह के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम अनुसंधानों और रोकथाम पर विचार- विमर्श करना है।  डॉ एकेपी सिंह, डॉ एनके सम्मेलन  का शुभारंभ करते अतिथि सिंह, डॉ विकास पटवारी ने भी मधुमेह की रोकथाम पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। डॉ एनके सिंह ने बताया कि धनबाद में शहर नहीं ग्रामीण क्षेत्र में मधुमेह के मरीज बढ़ रहे हैं जो चिंता का विषय है। जागरूकता लाकर मधुमेह पर काबू पा सकते हैं। मौके पर आरएसएसडीआई के चेयरमैन वीएसवी प्रसाद, डॉ यूके ओझा,   डॉक्टर डी चटर्जी, डॉ सीमा पटवारी आदि थे।



Post a Comment

0 Comments