Dhanbad। आमतौर पर पुरुषों का क्षेत्र माना जाने वाला पुलिस सेवा में बीपीएससी थर्ड टॉपर डीएसपी के पद पर चयनित माडा कॉलोनी की रहने वाले प्रेरणा सिंह ने पूरे कोयलांचल को गौरवान्वित किया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि पुलिस में पुरुष और महिला दोनों एक समान काम कर सकते हैं और महिलाओं के पुलिस में होने से लोग उनसे अच्छी तरह से एप्रोच कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई डिनोब ली सीएमआरआई से किया है और घर पर ही रहकर सेल्फ स्टडी से अपनी तैयारी पूरी करने के बाद एक साल पटना में रहकर एग्जाम की तैयारी किया है। उन्होंने अपने प्रायोरिटी बताते हुए कहा कि लॉ ऑर्डर को सुधारना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्हें जो भी कार्य क्षेत्र दिया जाएगा उसमें वे खरी उतरेंगी। उन्होंने युवाओं को खास करके लड़कियों को इस क्षेत्र में आने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि धैर्य रखें और पूरी लगन से सिविल सर्विसेज की तैयारी करें थोड़ा कष्ट हो सकता है लेकिन जब सफलता मिलेगी तो सब भूल जाएंगे।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments