Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो को मिशन एयरपोर्ट के सदस्यगणो ने ज्ञापन देकर धनबाद मे नया राष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट की बात कही


Dhanbad। आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री  सुदेश महतो  को मिशन एयरपोर्ट के सदस्यगणो  ने ज्ञापन देकर धनबाद मे नया राष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट की बात कही । सुदेश महतो  ने मिशन एयरपोर्ट के प्रतिनिधिमंडल को   हरेक प्रकार से मदद करने का  अश्वासन दिया और कहा कि  आपलोगो की  मांग सही है। इसके लिए आप लोगो ने विलम्ब से प्रयास शुरु किया लेकिन देर आये दुरुस्त आये।प्रयास जरूर सफलता अर्जित करेगी। मिशन एयरपोर्ट के उपाध्यक्ष  उदय प्रताप सिंह, सचिव अनिल जैन, प्रवक्ता पप्पू सिंह, दिलीप सिंह, पंकज सिंह,उदय सिंह ने  सुदेश महतो   को मोमेंटो  भेट स्वरूप देकर सम्मानित किया।



Post a Comment

0 Comments