Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एसएसपी इन एक्शन, तेतुलमारी प्रभारी निलंबित, मैथन प्रभारी लाइन क्लोज


धनबाद(DHANBAD) धनबाद के नए SSP एचपी जनार्दनन आते के साथ ही पूरे तेवर में  दिख रहे हैं कोयला चोरों पर कार्रवाई करने के साथ सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले पुलीकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रहें है।

रात्रि  में गस्ती चेकिंग ड्यूटी के क्रम में  बरवाअड्डा, गोविंदपुर निरसा एवं मैथन ओ०पी० के कुछ पुलिस पदाधिकारी व कर्मी अपनी कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतते हुए पाए गए।जिसके आरोप में मैथन ओपी प्रभारी SI विकास यादव को लाइन क्लोज करते हुए पुलिस केंद्र धनबाद वापस किया गया, गोविंदपुर के ASI सरताज खान , बरवा अड्डा के ASI संजय कुमार, मैथन ओपी ASI प्रमोद कुमार राय, एवं निरसा थाना आरक्षी रमेश यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

वही 04 जनवरी 24 की रात्रि में गुप्त सूचना के आधार पर तेतुलमारी थाना अंतर्गत गणडुआ बस्ती स्थित छाताटांड में कुछ व्यक्तियों द्वारा कोयले का अवैध खनन तथा व्यापार किया जा रहा था। जिसमें विशेष टीम के द्वारा सत्यापन करने के बाद स्थल से अवैध कोयला एवं ट्रक बरामद किया गया जिसके आरोप में तेतुलमारी थानेदार SI रौशन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के अधीन किया गया है।



Post a Comment

0 Comments