Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चो के विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में रोटरी इंटरनेशनल की एन आई डी टीम के 15 सदस्यीय विदेशी मेहमान शामिल हुए


धनबाद। रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चो के विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रोटरी इंटरनेशनल की एन आई डी टीम के 15 सदस्यीय विदेशी मेहमान शामिल हुए। आज के कार्यक्रम में   आए हुए अतिथियों का स्वागत स्कूल के विशेष  बच्चों ने तिलक लगाकर एवं अपने द्वारा निर्मित पुष्पगुच्छ देकर किया। कार्यक्रम की शुरुआत में अमेरिका एवं ऑस्ट्रेलिया से आए हुए सभी मेहमानों ने जीवन ज्योति विशेष विद्यालय का भ्रमण किया और जीवन ज्योति के क्रियाकलापों की जानकारी ली। जीवन ज्योति के सचिव राजेश परकेरिया  ने सभी को बताया कि विगत 35 वर्षों से रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित जीवन ज्योति विशेष विद्यालय दिव्यांग बच्चों को शिक्षण प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करती आ रही है। 


वही रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व निदेशक कमल संघवी ने सभी को रोटरी के मूल उद्येश्यों की जानकारी देते हुए कहा  सेवा भाव ही हमारा मूल मंत्र है और इसी के तहत रोटरी क्लब धनबाद में विभिन्न सेवा परियोजनाओ को संचालित कर रही है। एन आई डी टीम की लीडर नैंसी बेंडर बार्बी ने जीवन ज्योति एवं रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं विगत 20 वर्षों से जब भी इंडिया आती हूं तो हमेशा अपनी टीम को जीवन ज्योति का दौरा अवश्य कराती हूं। यहां आकर एक आनंद एवं आत्मसंतुष्टि की अनुभूति प्राप्त होती है। उन्होंने जीवन ज्योति विशेष विद्यालय को भविष्य में हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन प्रदान किया। साथ ही उनकी टीम के सभी सदस्यों ने कहा कि यहां आना बहुत ही सुखद और आत्मीय लगा। आज रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के द्वारा जरूरतमंद दिव्यांगजन को निःशुल्क 1 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 2 व्हील चेयर, 4 आर्टिफिशियल जयपुर लिम्ब वितरित किए गए। आज के कार्यक्रम में जीवन ज्योति के विशेष बच्चों ने अतिथियों के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उनको मंत्रमुग्ध कर दिया। विदेशी मेहमान भी बच्चों के साथ डांस करने से खुद को नही रोक पाए और जम कर बच्चों के साथ नृत्य किया।  सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत सभी अतिथियों को जीवन ज्योति के बच्चों के द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स मोमेंटो के रूप में प्रदान किया गया। इसके उपरांत अतिथियों के द्वारा बच्चों को स्वादिष्ट व्यंजन वितरित किया गया। आज के कार्यक्रम में एन आई डी टीम के नैन्सी बेंडर बार्बी, मार्क माइकल वैलेंटाइन

 डेनियल अगस्त वैलेंटाइन, टीना डेविस फिशलिन, पैगे वॉटसन हेवेन्स

 जोआन मार्गरेट शिलिंग, जान मार्गरेट जॉनसन, बारबरा जीन गोब्बी

विक्टर जॉन गोब्बी, माइकल जॉन एमसीजीई, कैथलीन मैरी एमसीजीई आर. रोलैंडो कुआड्राडो, पॉलिना कुआड्राडो, जेनिफर जॉय ओनील, ह्यूबर्ट रॉबिन्सन ओनियल, मनीष बेंजामिन उपस्थित थे। वही रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के सचिव संजीव बेओत्रा, संजय खेमका, कमल संघवी, संदीप नारंग, राजेश परकेरिया, अभिषेक अग्रवाल, पार्थ सिन्हा, कानव बाली, हेतल परकेरिया, अनु नारंग, मीनाक्षी खेमका, राहुल व्यास, अपर्णा दास एवं अन्य रोटरी क्लब के सदस्य उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments