Hot Posts

6/recent/ticker-posts

झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज ने धनबाद परिस दन (सर्किट हाउस) में प्रेस वार्ता कर कहा की भाजपा की मानसिकता कितनी गंदी है कि उनको एक जानवर के साथ प्यार नहीं पच रहा है



धनबाद।  झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज  ने धनबाद परिस दन (सर्किट हाउस) में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अभिजीत राज ने कहा कि 4 फरवरी 2024 को राहुल गांधी  के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के धनबाद आगमन के दौरान छोटा सा जानवर लूशी के साथ प्यार-दुलार को भाजपा के आईटी सेल के द्वारा गलत प्रचार किया जा रहा है आगे अभिजीत राज ने कहा कि 4 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा राहुल जी की धनबाद गुजर रही थी इस क्रम में सैकड़ो लोग, समाजसेवी, महिलाएं ,मजदूर, बच्चे राहुल गांधी  से मिल रहे थे इस क्रम में एक व्यक्ति जितेंद्र  थे उनके साथ में एक डॉगी था जिसका नाम लुशी था वह लगातार राहुल गांधी को आवाज दे रहे थे कि राहुल जी मैं आपसे मिलना चाहता हूं आपसे बात करना चाहता हूं फिर राहुल गांधी ने उन्हें अपने पास बुलाया फिर उसे डॉगी को प्यार से पुचकार कर दुलार किया। फिर राहुल जी ने डॉगी को खिलाने के लिए बिस्कुट निकाला मगर डॉगी भीड़ के कारण घबराया हुआ था। घबराहट के कारण बिस्कुट नही खाया तो राहुल गांधी ने डॉगी को संभाले हुए उस व्यक्ति को वह बिस्कुट दिया और राहुल जी ने कहा कि डॉगी अभी घबराया हुआ है अभी नहीं खा रहा है इसे आप बाद मे खिला दीजिएगा, लेकिन इस घटना क्रम को जिस चालाकी से और बेवकूफी के साथ भाजपा के आईटी सेल के अमित मालवीय ने ट्विटर पर ट्वीट किया और उसमें लिखा कि राहुल गांधी ने कुत्ते को बिस्किट खिलाने के लिए निकाला मगर कुत्ते ने बिस्किट खाने से मना किया तो उन्होंने कुत्ता वाला बिस्कुट कांग्रेस के कार्यकर्ता को दे दिया। उसके कहने का मतलब यह था कि एक कांग्रेस का कार्यकर्ता कुत्ते से भी गिरा हुआ और इसके बाद पूरा भाजपा इस घटनाक्रम को लेकर कुत्तों की तरह भो-भो करने लगा जो यह दर्शाता है कि भाजपा की मानसिकता कितनी गंदी है कि उनको एक जानवर के साथ प्यार नहीं पच रहा है। अभिजीत राज  ने आगे कहा कि भाजपा जिस व्यक्ति को कांग्रेसी कार्यकर्ता बता रही है वह कांग्रेस का कार्यकर्ता है भी नहीं वह एक आम आदमी है। इस दौरान राहुल गांधी के साथ दिखाई देने वाला डॉगी लुशी और उसके संरक्षक जितेंद्र जी भी वही उपस्थित थे। जितेंद्र ने भी प्रेस मीडिया को बताया कि मैं डॉगी को लेकर राहुल जी से मिलने की इच्छा रखते हुए बैंक मोड़ बिरसा चौक सिटी स्टाइल के पास खड़ा था जब राहुल जी आए तो मैंने उनसे मिलने की इच्छा जताई। उनसे बात करने की इच्छा जताई मुझे और मेरे डॉगी को देखते ही राहुल जी ने मुझे बुलाया और मैं डॉगी के साथ राहुल के पास उनसे मिला। इस दौरान राहुल गांधी  ने डॉगी जिसका नाम लुशी है को प्यार दुलार किया और अपने गाड़ी से बिस्किट निकालकर डॉगी को खिलने लगे। मगर डॉगी काफी डरा हुआ था जिस कारण वह बिस्किट नहीं खा रहा था तो राहुल जी ने वह बिस्किट मुझे देकर कहा कि डॉगी  अभी डरा हुआ है इसे बाद में खिला देना मगर अखबारों में सोशल मीडिया में जो तथ्य सामने आ रहे हैं। वह तथ्य बिल बिल्कुल ही निराधार और गलत है। मैं कोई कांग्रेस का कार्यकर्ता नहीं हूं मैं एक आम आदमी हूं मैं पहले भाजपा को ही वोट दिया था मगर राहुल जी से प्रभावित होने के बाद उनके व्यक्तित्व को जानने के बाद अब मैं शायद ही कभी बीजेपी को वोट दूंगा।

प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से धनबाद जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ सोनू, राजीव रंजन, तबरेज खान, मृत्युंजय सिंह, बबलू दास, राजू दास, शाहबाज सिंह, कैलाश दास, मासूम खान, मोहसिन आदि उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments