Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एसएनएनएमसीएच में डॉक्टर मित्तल के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

 



धनबाद: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के  लेक्चर थिएटर हॉल में आज स्वर्गीय डॉक्टर (प्रोफेसर) केदार नाथ मित्तल को कॉलेज प्रबंधन की तरफ से श्रद्धांजलि देने के लिए एक शोक सभा का आयोजन किया गया। डॉ के एन मित्तल का स्वर्गवास 2 फरवरी को हुआ था। डॉ मित्तल पी एम सी एच के  प्राध्यापक ,चर्म रोग विभागाध्यक्ष ,पूर्व प्राचार्य एवं अधीक्षक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके थे । उन्हें भारत के बेस्ट सिटीजन अवार्ड से भी नवाजा गया था। वे कई सामाजिक, धार्मिक, मेडिकल संस्थानों से भी जुड़े हुए थे।  मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ज्योति रंजन सिंहा,प्रोफेसर डॉक्टर यूके ओझा, डॉ एस के मंडल , डॉ आशुतोष कुमार ,डॉक्टर प्रोफेसर मकरध्वज, डॉक्टर मित्तल के दोनों पुत्र अमरनाथ मित्तल एवं डॉक्टर विभूति नाथ मित्तल ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने इसी बात पर जोर दिया कि डॉक्टर मित्तल का हम लोगों के बीच ना होना केवल धनबाद की क्षति नहीं बल्कि पूरे देश की क्षति है।श्रद्धांजलि सभा की समाप्ति पर उपस्थित सभी डॉक्टर प्राचार्य एवं विद्यार्थियों ने बारी बारी से डॉक्टर केदारनाथ मित्तल के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया।

शोक सभा में डॉ दिनेश बिंदोरिया, डॉक्टर एल बी  टुडू , डॉ अंशुल आदर्श एवं सभी विभागाध्यक्ष ,प्रोफेसर डॉक्टर, शिक्षकगण , छात्र-छात्राओं एवं सभी कर्मचारी गण उपस्थित थे । कार्यक्रम का मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर दिनेश गिंदोरिया ने किया।



Post a Comment

0 Comments