धनबाद(DHANBAD): धनबाद में IT की कार्रवाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस बार IT की टीम कोयला कारोबारी और CM के करीबी अमितेश सहाय के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि ये छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग और कोयले के अवैध कारोबार से जुड़े मामले में की जा रही है। इस छापेमारी से धनबाद में कोयला कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। अमितेश सहाय के गोविंदपुर भीतिया स्थित जय टीएमटी बिरला सीमेंट के कार्यालय में आईटी की छापेमारी चल रह है। बता दें कि अमितेश सहाय पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के करीबी माने जाते हैं। वहीं धनबाद के कारोबारी श्याम शर्मा के ठिकानों पर आयकर सर्वे चल रहा है।
वहीं कोयला करोबारी और अमितेश ने कहा कि मेरे आवास या कार्यालय में कोई छापेमारी नहीं चल रही है। एक निजी चैनल को जानकारी देते हुए अपना स्टेटमेंट जारी किया है।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments