Dhanbad। युवाओं में खेलकूद के प्रति रुचि पैदा करने हेतु, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु एवं गांव व शहर के बीच सेतु निर्माण हेतु हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एकल दौड़ के कार्यक्रम में लगभग 450 बच्चों ने भाग लिया। दौड़ की शुरुआत धनबाद क्लब के प्रांगण से सुबह धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने झंडा दिखाकर शुरू किया। दौड़ रणधीर वर्मा चौक होते हुए हीरापुर, पुलिस लाइन, सरायढेला, भुइफोड़ मंदिर होते हुए दी फॉरेस्ट रिजॉर्ट में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि धीरज कुमार, उपनिदेशक आईआईटी (आईएसएम) काजल कुमार सिंह, CFO, MPL चेतन तुलस्यान, डायरेक्टर, फर्स्ट एडवाइजर हर्षित अग्रवाल, क्रेडो वर्ल्ड स्कूल, शेखर शर्मा एवं एकल की समिति उपस्थित थे। इस दौड़ में धनबाद क्लब समिति, लायंस क्लब आफ सवेरा एवं मारवाड़ी युवा मंच, धैया शाखा की तरफ से विभिन्न स्थानों पर बच्चों के लिए जल एवं जूस की व्यवस्था की गई थी। वही सिंबोसिस पब्लिक स्कूल की तरफ से बस का एवं जीवन रेखा ट्रस्ट की तरफ से एंबुलेंस का सहयोग प्राप्त हुआ। बच्चों की दौड़ की विधि व्यवस्था पप्पू कुमार एवं उनकी टीम ने किया। इस दौड़ के कार्यक्रम में जो प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन के माध्यम से आए थे उसमें पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान मोतीलाल महतो, द्वितीय स्थान राहुल कुमार महतो एवं तृतीय स्थान विजय राय ने प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग में प्रथम स्थान मोनिका कुमारी, द्वितीय स्थान अनु कुमारी, एवं तृतीय स्थान किरण कुमारी ने प्राप्त किया। सभी प्रथम विजेताओं को 5100 की राशि, द्वितीय पुरस्कार 3100 की राशि एवं तृतीय पुरस्कार 2100 की राशि तथा मेडल, मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
एकल ग्रामीण बच्चों की दौड़ में महिला वर्ग में प्रथम स्थान सोनी महतो, द्वितीय स्थान रिंकी कुमारी एवं तृतीय स्थान बबीता हेंब्रम को प्राप्त हुआ। वहीं पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान विकास कुमार महतो, द्वितीय स्थान राजू रजवार एवं तृतीय स्थान विकास गौराइ को प्राप्त हुआ। सभी विजेताओं को मेडल, मोमेंट एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। एकल से आए सभी 450 ग्रामीण बच्चों को कैस्ट्रॉन टेक्नोलॉजी लिमिटेड के डायरेक्टर महेंद्र अग्रवाला एवं अतुल अग्रवाला द्वारा स्कूल बैग एवं पाठय सामग्री प्रदान की गई। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी बच्चों को एकल दौड़ की टीशर्ट भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम के बाद सभी के लिए नाश्ते की व्यवस्था थी। इस दौड़ में धनबाद के लगभग 45 सुदूर गांव से 12 वर्ष से 30 वर्ष तक के बच्चों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में एकल अभियान के 73 कार्यकर्ताओं को वनबंधु परिषद महिला समिति द्वारा सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम को पूरे सफल बनाने में एकल अभियान से रविंद्र ओझा, नरेश गुप्ता, बसंत हेलीवाल, रोहित प्रसाद, दयानंद तिवारी, डॉक्टर सुनील कुमार, नितिन हड़ोदिया, सौरभ अग्रवाल, राहुल सिंघानिया, नीरज अग्रवाल, धनंजय दास, दशरथ मंडल, अभय कुमार, अशोक महतो, जीतलाल हासदा इत्यादि समिति एवं कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान प्रदान किया।
.jpg)






.jpeg)
.jpeg)
0 Comments