धनबाद। आज बाजार समिति चेंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधि मंडल धनबाद जिला कांग्रेस व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रभात सूरोलिया की अगुवाई में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री सह धनबाद के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता से उनके आवासीय कार्यालय रांची में मिला। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे बाजार समिति चेंबर के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि पूरे जिले की एकमात्र थोक खाद्यान्न मंडी परिसर को प्रशासन के द्वारा चुनाव के समय स्ट्रांग रूम के साथ मतगणना स्थल बनाने से कई दिनों तक मंडी का पूरा व्यापार प्रभावित होता है और पूरे जिले में खाद्यान्न संकट उत्पन्न होने की पूरी संभावना रहती है साथ ही साथ रोज कमाने खाने वाले मोटीया एवं मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति भी पैदा होती है उन्होंने मंत्री महोदय को बाजार समिति परिसर की कई समस्याओं से अवगत कराया। मंत्री महोदय ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। चेंबर के सचिव गौरव गर्ग ने बताया कि एक माह पूर्व भी चेंबर का प्रतिनिधिमंडल धनबाद के उपायुक्त से मिलकर चुनाव के समय मंडी परिसर को ना लेकर पूर्व की तरह पालीटेक्निक परिसर या अन्य कहीं चुनाव संबंधी कार्य को करने का निवेदन किया था उसके बाद भी प्रशासन के द्वारा लगातार मंडी परिसर का चुनाव हेतु सर्वे किया जा रहा है माननीय मंत्री महोदय ने धनबाद के उपायुक्त महोदय से बात कर जनहित एवं व्यापारी हित में सकारात्मक पहल करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस पर उपायुक्त महोदय ने दोपहर 12:00 बजे चेंबर के प्रतिनिधि मंडल को अपने कार्यालय में मिलने को कहा है।इसके बाद व्यापारीयो का प्रतिनिधिमंडल फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री से मिलकर बाजार समिति के व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने हर परेशानियों में व्यापारियों के साथ खड़े रहने की बात कही।
प्रतिनिधि मंडल में बाजार समिति चेंबर के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल सचिव गौरव गर्ग कोषाध्यक्ष दीपक कटेसरिया विक्की सांवरिया विनोद सिंघल सूरज देव प्रसाद उपस्थित थे।
.jpg)
.jpg)


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments