Hot Posts

6/recent/ticker-posts

द इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया धनबाद शाखा के अध्यक्ष बने सीए राहुल सुरेका और शशांक शेखर जायसवाल सचिव चुने गए


29 मार्च से क्रिकेट टूर्नामेंट,22 मार्च को कवि सम्मेलन का आयोजन ,24 से शुरू होगा दिशा कोर्स, आईसीएआई धनबाद शाखा की नई कमिटी ने की घोषणा

धनबाद :  द चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन ऑफ़ धनबाद शाखा की हाल ही में संपन्न बैठक में नए अध्यक्ष और सचिव का चुनाव किया गया। आज न्यू मार्केट में आयोजित इकाई की हालिया बैठक में सीए राहुल सुरेका को अध्यक्ष और शशांक शेखर जयसवाल को द इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया धनबाद शाखा का सचिव चुना गया। वही सीए सौरव अग्रवाल ने अपने अध्यक्ष का पदभार सीए राहुल सुरेका को सौंपा।इस नई कमिटी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में सत्र 2024 की कार्य योजना की जानकारी साझा की।

 22 मार्च को कवि सम्मेलन का होगा आयोजन
अध्यक्ष राहुल सुरेका ने बताया कि दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की धनबाद शाखा की नई कमिटी का लक्ष्य है कि जिले के जितने भी सीए बंधु हैं उन्हें एकजुट करके उन सभी का दिशा एक निर्धारित करना है जिससे की उनका लक्ष्य एक हो, अपने काम में और ज्यादा निखार ला सकें। उन्होंने बताया इस बार होली में कवि सम्मेलन का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. कवि सम्मेलन की तिथि 22 मार्च तय की गई है। सरायढेला स्थित सीसीडब्लूओ में सामुदायिक भवन में इसका आयोजन होगा। जिसमें कोलकाता, दिल्ली एवं अन्य प्रांतो से प्रख्यात कवि शिरकत करेंगे।
 
29 मार्च से क्रिकेट टूर्नामेंट
राहुल सुरेका ने बताया नई कमिटी अपने सीए छात्रों के लिए पहले क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रही है। टूर्नामेंट तीन दिवसीय होगा। 29 से शुरू होकर 31 मार्च को फाइनल मैच के साथ समापन होगा। छह टीम के बीच टूर्नामेंट होगा। इसमें सभी खिलाड़ी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की धनबाद शाखा से ही चुने जाएंगे। ऑक्शन के आधार पर खिलाड़ियों को चुना जाएगा। जिसका ऑक्शन 6 मार्च को सीसीडब्लूओ कम्युनिटी हॉल में होगा। मैच सीसीडब्लूओ ग्राउंड में खेला जाएगा।
 
24 से शुरू की जा रही दिशा कोर्स
राहुल सुरेका ने बताया जिन्होंने सीए कम्प्लीट कर लिया है उनके लिए इस धनबाद शाखा में 24 से दिशा नाम से कोर्स शुरू किया जा रहा है.यह 12 दिनों का कोर्स है और सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को क्लास चलेगी.यह सिस्टम बेस्ड कोर्स है. आज सबकुछ डिजिटलइजेशन मोड में आ चुका है और इसलिए सिस्टम को समझ कर काम करना बेहद जरुरी है.उन्होंने आगे बताया जल्द ही प्लेसमेंट ड्राइव भी चलाया जाएगा ताकि जो सीए प्रेक्टिसनर हैं उन्हें स्किल स्टॉफ मिल सके।


Post a Comment

0 Comments