Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बीसीसीएल कर्मी सिजुआ क्षेत्र के वित्तीय पदाधिकारी अभिजीत चैटर्जी ने एक्सपायर दवाओ एवं माचिस की तीली से सरस्वती की प्रतिमा बना डाली




धनबाद: सरस्वती पूजा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अनोखे मूर्ति बनाने के जुनूनी बीसीसीएल कर्मी सिजुआ क्षेत्र के वित्तीय पदाधिकारी अभिजीत चैटर्जी ने एक्सपायर दवाओ एवं माचिस की तीली से सरस्वती की प्रतिमा बना डाली। श्री चटर्जी के 50वां वर्ष मूर्ति बनाने के कारण उन्होंने 50 तरीके के विभिन्न थीम पर रोजमर्रा के जिंदगी में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न वस्तुओं का इस्तेमाल कर कलात्मक तरीके से मां शारदे की थर्माकोल पर 50 उत्कृष्ट शो पीस फ्रेम का निर्माण किया। इस अद्भुत कलाकृतियों में उनके परिश्रम लगन, श्रद्धा साफ झलकती है। चटर्जी ने  प्रतिमाएं बनाई है उसमें महंगे महंगे वस्तुओं का नहीं बल्कि रोज इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न वस्तुओं  जिसमें मोमबत्ती कलर से, बनी मूर्ति, सुतली से, फूल पत्ती से, ब्लेड से, तेज पत्ता से, मोती से, मोमबत्ती से, लकड़ी के छिलके से, बटन से, ईद के टुकड़े से, बुरादा से, कपड़े से, उन से, सफेद पत्थर से, माचिस से, पेंसिल के छिलके रबर और कटर से, गमछे से, सुपारी से, समाचार पत्र से, बालू से, नट बोल्ट से, रुद्राक्ष से, झूठ से, पिस्ता बादाम से, रंगीन पंखों से, फार्म नेट से, टोनी बल्ब से, शंक से, प्लास्टिक पाइप से, रंगीन पत्थर से, मूंगफली के छिलके से, नारियल के छिलके से, चार्ट पेपर से बनाया गया है।उनके द्वारा तैयार अनोखे प्रतिमाओं को दीक्षा महिला मंडल के तत्वाधान में 14 फरवरी 2024 व 15 फरवरी 2024 को कोयला नगर स्थित अन्नपूर्णा हाॅल, साई मंदिर के पास स्थापित होगी।दीक्षा महिला मंडल अध्यक्षा मिली दत्ता के अगुवाई में भव्य पूजा अनुष्ठान की तैयारी जोरों पर जहां बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता,सभी निर्देशकगण व उच्च अधिकारीयों , कर्मचारियों की उपस्थिति होगी।



Post a Comment

0 Comments