धनबाद : पुरानी बाजार सब्जी मंडी में सैकडो की संख्या में दुकानदारों ने रेलवे के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। दुकानदारो ने मीडिया को बताया कि रेलवे का यह रवैया आमजन को ठेस पहुंचाने का कार्य हैं। यह रास्ता पिछले कई वर्षों से आमजन के लिए सुचारू रूप से संचालन होता रहा है लेकिन रेलवे के द्वारा अचानक से इस रास्ते को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है जिससे यहां पर दुकानदार एवं आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि इस मामले को लेकर रेलवे से कई बार वार्ता भी की गई है लेकिन उन्होंने टालमटोल करने का कार्य कर रहे हैं। अगर रेलवे के द्वारा इस रास्ता को नहीं खोला जा ता है तो आगे सभी दुकानदार उग्र होकर रास्ता तोड़ने पर मजबूर होंगे। क्योंकि हम सभी दुकानदारों के बीच भुखमरी की नौबत आ चुकी है और दुकानदार मरता क्या नहीं करता है। इस सब्जी मंडी में लगभग बैंक मोड़, पुराना बाजार, रांगाटांड, वासेपुर तथा हीरापुर से भी ग्राहक का आना-जाना होता रहा है ऐसे में हम सभी दुकानदारों को दुकानदारी करने में प्रभावित हो रही है।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments