Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब ऑफ धनबाद सवेरा द्वारा आज यहां सलूजा गोल्ड गिरिडीह द्वारा प्रदत्त दो बैरिकेड शक्ति मंदिर समिति को सौंपे गए


धनबाद। लायंस क्लब ऑफ धनबाद सवेरा द्वारा आज यहां सलूजा गोल्ड गिरिडीह द्वारा प्रदत्त दो बैरिकेड शक्ति मंदिर  समिति को सौंप दिए गए।लॉयन्स क्लब ऑफ धनबाद सवेरा और शक्ति मंदिर समिति का यह सड़क दुर्धटनाओं को रोकने की दिशा में यह एक संयुक्त  प्रयास है।मंदिर में लगातार बढ़ती भीड़ के मद्देनजर ये बैरिकेडिंग होने से गाड़ियों की रफ्तार कम होगी और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा।लॉयन्स सवेरा ने इसके लिए सलूजा गोल्ड के अमरजीत सिंह सलूजा की भी प्रशंसा करते हुए उनका धन्यवाद किया है।इस अवसर पर शक्ति मंदिर के अध्यक्ष एस पी सोंधी,उपाध्यक्ष राजीव सचदेव,सचिव अरुण भंडारी,संयुक्त सचिव सुरेन्द्र अरोड़ा,कोषाध्यक्ष विपिन अरोड़ा के साथ साथ सवेरा की अध्य्क्ष कमल किरण कौर ,ज़ोन चेयरपर्सन नंद किशोर बगडिया ,ललित अग्रवाल,प्रमोद रिटोलिया,हरदयाल सिंह धींगरा व दिनेश पूरी आदि उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments