Dhanbad। आखिरकार सुबूत के अभाव और पीड़ित के गवाही से पलटने के कारण पहले भाजपा बाद में कांग्रेस की पूर्व नेत्री के साथ दुष्कर्म की कोशिश के मामले में बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो बरी हो गये। मंगलवार को धनबाद के एमपी, एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अखिलेश कुमार ने इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए विधायक ढुल्लू को बरी कर दिया।इस मामले में पीड़िता व उनके पति पहले ही गवाही के दौरान अपने आरोपों से मुकर चुकी हैं। दोनों ने घटना की पुष्टि नहीं की। सोमवार को अदालत में बाघमारा विधायक धुल्लू का सफाई बयान दर्ज हुआ था। इस मामले में उन्होंने घटना से इंकार किया था। इस मामले को लेकर यहां काफी आंदोलन भी हुआ था। आरोप लगाने वाली महिला नेत्री को पुलिस सुरक्षा गार्ड भी मुहैया कराया गया था। जब पीड़ित महिला ने पांच साल कोर्ट में केस लड़ने के बाद अपने बयान से यू टर्न ली..उसके पहले इंसाफ के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा तक खटखटाई ।
हाईकोर्ट के आदेश पर विधायक के खिलाफ अक्टूबर 2019 में प्राथमिकी दर्ज हुई थी
भाजपा की पूर्व महिला नेत्री के साथ दुष्कर्म की कोशिश के मामले में 17 जनवरी 2024 (बुधवार) को पीड़िता के पति का बयान अदालत में दर्ज किया गया। धनबाद एमपी एमएलए के विशेष न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत में अपना बयान दर्ज कराते हुए पीड़िता के पति ने कहा कि उसकी पत्नी के साथ क्या हुआ था, इस बारे में उसे कोई जानकारी नहीं. पीड़िता के पति के अपने पूर्व के बयान से यू टर्न लेने के कारण अपर लोक अभियोजक समीत प्रकाश ने पीड़िता को पक्ष द्रोही घोषित कर दिया। अदालत ने अभियोजन को गवाह पेश करने का आदेश देते हुए सुनवाई के लिए 16 अगस्त की तारीख निर्धारित की है। सुनवाई के दौरान बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो अदालत में हाजिर नहीं थे। उनकी ओर से अधिवक्ता एसएन मुखर्जी उर्फ माती दा ने प्रतिनिधित्व का आवेदन दिया था।ज्ञात हो कि धनबाद जिला भाजपा की पूर्व महिला पदाधिकारी ने विधायक पर याैन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। हाईकोर्ट के आदेश पर विधायक के खिलाफ पुलिस ने चार अक्टूबर 2019 को प्राथमिकी दर्ज की थी. बाद में पीड़िता का धारा 164 के तहत 15 फरवरी 2020 को बयान दर्ज करा दिया था. पीड़िता ने पूर्व में धारा 164 के तहत दिए बयान में कहा था कि नवंबर 2015 में हिंदुस्तान जिंक के टुंडू गेस्टहाउस में ढुल्लू महतो ने उसे गेस्ट हाउस में बुलाया था, उनके शरीर को छुआ था और जबरन उनके साथ गलत काम किया था…हालांकि बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो अब पूरे मामले से बरी हो चुके है।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments