धनबाद। झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने माझेरपड़ा दुर्गा मंदिर में नित्य शिल्पी नअरंजना चटर्जी एवं रंजना चटर्जी को साल एवं बुके देकर सम्मानित किया। साथी समिति के संस्थापक बेंगू ठाकुर ने कहा कि बांग्ला संस्कृति एवं साहित्य पूरे विश्व में एक अपना अलग पहचान रखता है, साथी उन्होंने कहा कि पूरे झारखंड में वृहद संख्या में बांग्ला भाषा -भाषी के लोग रहते हैं, इसकी बावजूद पूर्व सरकार एवं वर्तमान सरकार में बांग्ला भाषियो के लिए कुछ नहीं किया है, यहां का पूर्व खतियान एवं संस्कृति बांग्ला आधारित है, यहां की पहचान बांग्ला है, इसीलिए आने वाले विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में बांग्ला भाषीओं का भागीदारी अहम भूमिका रखेगी। इस बार चुनाव में जो बांग्ला का बात करेगा उसी को वोट देने का काम करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राणा चट्टराज, कल्याण घोषाल , शिबू चक्रवर्ती, बादल सरकार, टुबाई बनर्जी,सपन चटर्जी ,पप्पू सूत्रधार, जय दास, अमिताभ बैनर्जी, आदि लोग शामिल थे।
.jpg)


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments