Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रशासन जल्द से जल्द दोषियों को पकड़े, अन्यथा पूरे झारखंड में बंगाली समाज द्वारा आंदोलन शुरू होगा- रीना मंडल

 



बलियापुर। झारखंड बांग्ला भाषी उन्नयन समिति के संस्थापक वेंगु ठाकुर के घर बीते रात शनिवार को, रिवाल्वर समेत एवं अन्य हथियारों के साथ 6 अपराधियों ने वेंगु ठाकुर के घर हमला बोलकर डकैती को अंजाम दिया। इस घटना का बंगला समाज के लोगों ने कड़े शब्दों में विरोध किया है। उनका कहना है की इससे साफ-साफ पता चलता है कि धनबाद की विधि व्यवस्था एकदम चौपट है। गुंडे खुलेआम बदमाशी कर रहे हैं, खुलेआम बंदूक की नोंक पर लोगों का मर्डर कर रहे हैं। घरों में डकैती कर रहे हैं। पहले तो शहर में हो रहा था ,अब गांव के साधारण लोगों के साथ भी होना शुरू हो गया है। इतना चारों ओर   गुंडागर्दी फैल गया है कि आम आदमी भी दहशत में है। अब गांव के लोग भी अपने आप को सुरक्षित नहीं पा रहे हैं। बांग्ला भाषा उन्नयन समिति के केंद्रीय अध्यक्ष  रीना मंडल ने कहा कि हम प्रशासन से मांग करते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा


ए, अन्यथा हम बांग्ला भाषी पूरा झारखंड में इसके विरोध में, आंदोलन पर उतर आएंगे। उन्होंने वेंगु ठाकुर जी मिलकर उन्हें सांत्वना दिया और कहा कि झारखंड के सभी बांग्ला समाज के लोग आपके साथ है। मौके पर आशीष मंडल, संजय मंडल,अल्पना मुखर्जी, भारती मुखर्जी ,राजेश मुखर्जी, झुमा मुखर्जी और बहुत से समाज प्रेमी मौजूद थे।



Post a Comment

0 Comments