Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो एक बार विवादों में, चिटाही धाम में दुकान सजाने वाले सात दुकानदारों ने विधायक पर दबंगई का आरोप लगाते हुए दुकान के सामने बांस का घेरा एवं पर्दा लगाकर ग्राहकों को दुकान तक पहुंचने से रोक कर रोजी रोटी छिनने का लगाया आरोप


Dhanbad।बाघमारा विधायक  ढुल्लू महतो  एक बार विवादों में है विवाद और ढुल्लू महतो का चोली दामन का साथ छुटने का नाम नहीं ले रहा है। चीटाही धाम में दुकान सजाने वाले अशोक महतो की पत्नी कुंती देवी सहित 7 दुकानदारों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष अशोक प्रकाश लाल के साथ गांधी सेवा सदन में विधायक पर दबंगई का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री, झारखंड केंद्रीय मानवाधिकार आयोग, उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी धनबाद, वरीय पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाया है। उन्होंने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि  राम राज मंदिर चिटाही धाम ' प्रांगण के बाहर स्थित हमलोगों की रैयती एवं पुष्तैनी जमीन को जबरन मंदिर ट्रस्ट को दान करने के लिए दबाव बनाने हेतु हमलोगों के घरों के बिजली काट दिया गया है। मंदिर प्रांगण के बाहर स्थित हमलोगों के दुकान के सामने बांस का घेरा एवं पर्दा लगाकर ग्राहकों को हमलोगों के दुकान तक पहुंचने से रोक कर हमलोगों की रोजी रोटी छिना जा रहा है। ओर इस प्रकार के दबंगई, शोषण एवं अत्याचार के कारण हमलोगों की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब हो गई है, हमलोग अपनी दिनचर्या की जरूरतों को पुरा करने में असमर्थ हो गए है। हमलोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उपरोक्त लोगों द्वारा हमलोगों के साथ किये जा रहे दबंगई एवं शोषण की लिखित एवं मौखिक शिकायत हमलोगों द्वारा कई बार किया जा चुका है परन्तु आज तक कोई सार्थक पहल नहीं किया गया है जिससे हमलोग अपनी दुकाने पुर्व की तरह संचालित कर अपनी जीविका चला सके । उन्होंने उक्त मामले में जल्द से जल्द उचित कारवाई कर दुकान निर्माण करने एवं खोलवाने की  मांग किया। उन्होंने  27 फरवरी से हमलोग जिला मुख्यालय में सपरिवार (बाल बच्चे, माता पिता सहित) अनिश्चित काल के लिए धारणा पर बैठने की चेतावनी दी है।





Post a Comment

0 Comments