Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बरमसिया में बीती शाम चोरों ने घर का ताला तोड़कर 6 लाख रुपए ले उड़े



Dhanbad--धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया के कृष्णा नगर स्थित एक   घर से बीती शाम चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए ले उड़े। 15 दिसंबर 2023 को नए घर में परिवार के लोग शिफ्ट हुए थे वही बुधवार देर शाम चोरों ने घटना को अंजाम दिया है चोरी में लगभग 6 लाख रुपए कैश चोर ले भागे। बुधवार शाम को घर वाले स्टेशन गए थे लौटने में थोड़ी देर हो गई 8:00 बजे के आसपास जब सभी घर पहुंचे तो देखा ताला टूटा हुआ है और घर का सामान बिखरा हुआ है वही अच्छे से जांच करने पर पता चला चोरों के द्वारा रखे हुए कैश पैसे चुरा लिया गया। जिसकी सूचना धनसार थाना पुलिस को दे दी गई है।आशा कुमारी ने बताया कि वह 15 दिसंबर 2023 को अपने पति और बच्चे के साथ इस घर में शिफ्ट हुए थे यह घर उन्होंने हाल ही में बनवाया है वहीं बुधवार देर शाम को वह अपने बच्चों को स्टेशन छोड़ने गई थी लौटने के दौरान उन्हें थोड़ी देर हो गई और रात 8:00 के करीब आशा एवं उनके पति घर पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है वही घर में रखे 6 लख रुपए कैश गायब हो गए हैं घटना की जानकारी धनसर थाना को दिया गया है घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।




Post a Comment

0 Comments