धनबाद। आयुष फाउंडेशन धनबाद ने सुगियाडीह स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में एनुअल स्पोर्ट डे निशुल्क मनाया। स्कूल के करीब 200 से भी अधिक बच्चों ने अलग अलग प्रतियोगिताओं में भाग लिया । बच्चों के बीच स्पून रेस, जूता पहन रेस, बैलेंस रेस, बोरा रेस प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया । समाजसेवी मिल्टन पार्थसर्थी मुख्य अतिथि थे। मिल्टन पार्थसर्थी ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। मिल्टन सर ने संस्था के कार्यों की भरपूर सराहना की और बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलकूद पर भी ध्यान देने पर जोर दिया । बच्चो ने बहुत ही हर्षउल्लास से प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। फाउंडेशन ने पैरेंट्स और टीचर्स के साथ भी खेल को एन्जॉय किया । फर्स्ट ,सेकंड ,थर्ड आने वालों को प्राइज और सृजन अकादमी की तरफ से मेडल दिया गया । सभी बच्चों को टॉफी और बिस्कुट भी दिया गया । आयुष फाउंडेशन धनबाद नित अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करने की कोशिश करती रहती है।स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद ज़रूरी है। मौके पर मौजूद सचिव अर्पिता अग्रवाल,उपाध्यक्ष गणेश शर्मा,उपसचिव कुमार प्रशांत ,तनिषा ,स्कूल के प्रिंसिपल मिहिर सर ,अमीषा मैम, अंकिता मैम और अन्य टीचर्स मौजूद थे।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments