Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मोटरसाइकिल पर कोयला लाद लीजिए फिर किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी ऐसा विधायक राज सिन्हा ने इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन धनबाद की 91 वार्षिक आम सभा में क्यों कहा आइए जानते हैं


धनबाद। विधायक राज सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि कई दशकों से धनबाद की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा जताते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपना सांसद और विधायक चुना है। मैं मानता हूं कि निश्चित रूप से राज्य में कानून व्यवस्था काफी बिगड़ी है। इसके मूल में राज्य सरकार है वैसी जगह पर जहां पर भाजपा का जनाधार है वहां राज्य सरकार माहौल बिगड़ने का काम कर रही है। उसके संरक्षण में अपराध फलफूल रहा है। आज कोयला बालू तेल लोहा चोरी अनोर्गनाइज्ड नहीं बल्कि अन ऑर्गेनाइज्ड  में पूरे धड़ल्ले के साथ हो रहा है। अपराधियों की पूरी टीम काम कर रही है। बैंक मोड़ थाने के पास साइकिल पर कोयला लादकर आसानी से लोग प्राय जाते देखते है। उन्होंने सभा में एक वाकया का जिक्र करते हुए कहा की  एक बार एक व्यक्ति ने अपने मित्र के सामने चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि मेरे गाड़ी की लाइसेंस नहीं है तो मैं कैसे राज्य में गाड़ी चला पाऊंगा तो उसने इसका उपाय बताते हुए कहा कि अपनी बाइक पर कोयला लाद लो फिर कोई प्रशासन और पुलिस कुछ नहीं करेगा। उन्होंने बताया कि एकबार रास्ते में मैं कहीं जा रहा था तो पूरा रास्ता ट्रक से जाम था तो मैं अपने सुरक्षा कर्मी को भेजा तो उधर से दो-चार आदमी आए और कहने लगे कि भैया इसी से हम लोग का रोजी-रोटी चलता है आप इधर ध्यान मत दीजिए। उन्होंने जल्द ही कोयला राज्य मंत्री से उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए दिल्ली में हार्डकोक  उद्योग के प्रतिनिधिमंडल की बैठक कराने की बात कहीं।दरअसल इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स संगठन धनबाद की 91 वार्षिक आम सभा को संबोधित एसोसियेशन के अध्यक्ष बीएन सिंह ने कहा की हार्डकोक उद्योग की समस्याओं और राज्य में कानून व्यवस्था, आधारभूत संरचना और बिजली की समस्या को राज्य की प्रमुख समस्याबताते कहां की इसके कारण झारखंड में उद्योग धंधे फल फूल नहीं पा रहे हैं। 

धनबाद में एयरपोर्ट की बात पर पूर्व सांसद पीएन सिंह क्या बोले

धनबाद के पूर्व सांसद पीएन सिंह ने शहर में एयरपोर्ट न होने का ठीकरा राज्य सरकार पर फोड़ते हुए कहा की चाहे रेलवे लाइन बिछाना हो या हवाई अड्डा  जमीन राज्य सरकार को ही दिलाना पड़ता है। दुर्गापुर का एयरपोर्ट बंगाल सरकार का है। लेकिन इसके लिए मीडिया ने मुझे ही बलि का बकरा बनाया।

वरीय  उपाध्यक्ष एसके सिन्हा उर्फ पलटन बाबू ने धन्यवाद ज्ञापन किया


Post a Comment

0 Comments