धनबाद। हिन्दी साहित्य विकास परिषद् ट्रस्ट के 45वें स्थापना दिवस पर बॉलीवुड की प्रसिद्ध पाश्व गायिका पलक मुच्छाल व पलाश मुच्छाल के संगीतमयी प्रस्तुति पर गोल्फ ग्राउंड झूम उठा।बॉलीवुड पार्श्व गायिका पलक मुच्छल ने सुरीले गीतों की प्रस्तुतियां दी। पलक की सुरीली आवाज ने दर्शकों के बीच खूब वाहवाही बटोरी। कौन तुझे' से लेकर 'मेरी आशिकी', बॉलीवुड मूवी गब्बर इज बैक के हिट गाना तेरी मेरी कहानी है बारिशों का पानी, प्रेम रतन धन पायो, नैयो लगदा, जुम्मे की रात जैसे बेहतरीन गानों को पलक मुच्छल की आवाज सुनकर दर्शक भी गुनगुनाते दिखे। कार्यक्रम में पलक मुच्छाल ने बताया कि अभी तक मैं 3076 बच्चों के हार्ट सर्जरी कर चुकी हूं।हार्ट से ग्रसित बच्चों को बचाने में आज आप भी मेरे सहयोगी बने हैं बस मेरे इस नेक काम में मेरा साथ दीजिए।
इस अवसर पर झारखंड के 100 साहित्यकारों को सम्रग साहित्य, सृजन एवं साधना के लिए हिन्दी सेवी सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही राज्य एवं शहर के 11 (ग्यारह) समाजसेवियों को समाज सेवा सम्मान से भी सम्मानित किया गया। गायिका पलक मुच्छल हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की हार्ट सर्जरी करवाती है। इस कार्यक्रम से भी अर्जित राशि भी पलक हार्ट फाउण्डेशन को दी जायेगी जिससे हार्ट से ग्रसित बच्चों की हार्ट सर्जरी की जायेगी। आगामी समय में हिन्दी साहित्य विकास परिषद् हिन्दी के उत्रोत्तर विकास के लिए साहित्य ग्रन्थ भाग - 2 कहानी संग्रह का भी लोकापर्ण करने जा रही है। जिसका एक मात्र उद्देश्य साहित्य को आम जनों से जोड़ना है। हिन्दी साहित्य विकास परिषद् ट्रस्ट बहुत जल्द साहित्य सदन की नींव भी रखने जा रही है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राकेश शर्मा, संजय आनंद, रितेश गुटगुटिया, भरत नरूला, शिवबालक सिंह, जय प्रकाश अग्रवाल, अशोक चौरसिया आदि की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments