Dhanbad : मृतक त्रिपुरा स्टेट फाइल्स के जवान फ्रांसिस जेवियर कुजूर को रविवार को पुलिस लाइन धनबाद में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। जवान फ्रांसिस जेवियर कुजूर चुनाव डियूटी में धनबाद आये थें। रविवार की सुबह हृदय घात के कारण उनकी तबियत अचानक बेहद बिगड़ गई। उसके बाद उन्हें एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के जवान काफी संख्या में अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के बाद सीधे शव को धनबाद पुलिस लाइन लाया गया। यहां उन्हें सलामी देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके गांव भेज दिया गया।श्रद्धांजलि के मौक़े पर सिटी एसपी समेत तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ त्रिपुरा बटालियन के सीनियर कमांडेंट आलोक भट्टाचार्य एवं बटालियन के जवान उपस्थित थेफ्रांसिस जेवियर कुजूर गुमला के रहने वाले थे.मृतक फ्रांसिस जेवियर कुजूर की तैनाती हीरापुर स्थित सिंदरी कॉलेज के मतदान केंद्र 258 में थी। त्रिपुरा स्टेट राइफल्स की पांच कंपनी को धनबाद के छह विधानसभा में प्रतिनियुक्त किया गया था।
0 Comments