Hot Posts

6/recent/ticker-posts

यूनियन क्लब में सूफी नाइट के आयोजन में मशहूर बैंड सूफियाना ब्रदर्स ने सुरों का जलाव बिखेरा







धनबाद | यूनियन क्लब में रविवार को यादगार सूफी नाइट का आयोजन किया गया। जिसमें मशहूर बैंड सूफियाना ब्रदर्स ने सुरों का जलाव बिखेरा। गायकों ने अपनी सुरीली आवाज में सूफी गीत संगीत मनमोहक प्रस्तुति दी। जिसमें मदहोश होकर मौजूद दर्शक झूमते रहे। क्लब के सचिव चरणप्रीत सिंह, कोषाध्यक्ष राहुल नरंग,कार्यकारी अध्यक्ष अजीत गुटगुटिया की आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका रही। नरेंद्र शर्मा, मनीष अग्रवाल, बिनोद सिन्हा, जयदीप मुखर्जी, मनोज भोजगरिया ने भी अहम सहयोग किया।

Post a Comment

0 Comments