Hot Posts

6/recent/ticker-posts

देश की प्रसिद्ध कथावाचक व भजन गायिका जया किशोरी गोल्फ ग्राउंड में 7 जनवरी से कोयलांचल वासियों को कथा का रसास्वादन कराएंगी



धनबाद - देश की प्रसिद्ध कथावाचक और भजन गायिका जया किशोरी धनबाद आ रही हैं. श्री श्याम भक्त मंडल हीरापुर की ओर से आगामी 7,8 और 9 जनवरी को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में जया किशोरी के सानिध्य में कथा का आयोजन किया गया है। इस अनुष्ठान में जया किशोरी कृष्ण लीलाओं के साथ - साथ आज के तनावपूर्ण जीवन को सहज बनाने के आयामों पर चर्चा करेंगी. श्री श्याम भक्त मंडल हीरापुर की ओर से आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी चल रही है. गोल्फ ग्राउंड में विशाल पंडाल बनाया जा रहा है।विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं.जय किशोरी जी ने हमेशा महिलाओं को आत्मविश्वास, शक्ति और पोसिटिविटी की ओर प्रेरित किया है, उनके उपदेशों में जीवन के कठिन समय को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखने की बात की जाती है.उनके विचार महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करते हैं.




जया किशोरी पहले भी धनबाद आ चुकी हैं. जया किशोरी की धनबाद में आयोजित कथा के आयोजन की खबर से धनबाद में उनके श्रोता काफ़ी उत्साहित भी हैं.श्रद्धालुओं से बड़ी संख्या में कथा में पहुंचने की अपील की जा रही हैं.तीन दिवसीय आयोजन में प्रत्येक दिन कथा 3 बजे से संध्या के 7 बजे तक चलेगी।




Post a Comment

0 Comments