धनबाद। राजधानी रांची में समाजसेवी एवं जर्नलिस्ट दयामणि बाड़ला से भाकपा-माले पोलिट ब्यूरो सदस्य एवं पूर्व विधायक आनंद महतो मिले। 3 जनवरी को आईएसएम आईआईटी के पहला गेट स्थित शाहिद श्यामल चक्रवर्ती जी के शहादत दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा मैं मुख्य अतिथि के रूप में दयामणि बाड़ला को आमंत्रण देने के लिए आनंद महतो गए थे। साथ साथ दोनों के बीच घंटो राजनीतिक एवं सामाजिक चर्चा हुई। आमंत्रण देने वाले में शाहिद श्यामल चक्रवर्ती स्मारक समिति के सचिव समीर गोस्वामी,पवन महतो,राणा चट्टराज, गंगाधर महतो उपस्थित थे।
0 Comments