Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ बसपा ने दिया रणधीर वर्मा चौक पर धरना,मुख्य अतिथी सुबल दास ने कहा कि अमित शाह तुरंत माफी मांगे अन्यथा अपने पद से इस्तीफा दे वर्ना बसपा देशव्यापी जनआंदोलन करने के लिए विवश होगी


धनबाद:बहुजन समाज पार्टी धनबाद जिला ईकाई के तत्वाधान में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के  भारतीय संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के प्रति संसद में विवादित बयान देने के विरोध में बसपा के सुप्रिमो राष्ट्रीय अध्यक्ष  बहन कुमारी मायावती के आदेशानुसार मंगलवार 24 दिसंबर को रणधीर वर्मा चौक समेत  पुरे देश में राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय जिला में धरना प्रदर्शन किया व उपायुक्त  के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति  के नाम ज्ञापन देने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रणधीर वर्मा चौक, धनबाद में धरना की अध्यक्षता बसपा के जिला अध्यक्ष अभय कुमार एवं संचालन जिला प्रभारी सुनिल रविदास ने किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जोन प्रभारी सुबल दास एवं पूर्व प्रदेश सह सचिव गौतम कुमार उपस्थित थे। मुख्य अतिथी सुबल दास  ने कहा कि बहुत दुख की बात है केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा भारतीय संविधान निर्माता डा. भीम राव अम्बेडकर  के प्रति संसद में अभद्र अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर अपमान किया गया जो बसपा इसे कभी बर्दाश्त नही करेगी। अमित शाह तुरंत माफी मांगे अन्यथा अपने पद से इस्तीफा दे वर्ना बसपा देशव्यापी जनआंदोलन करने के लिए विवश होगी और विधी व्यवस्था बाधित होती है तो केन्द्र सरकार व जिला प्रशासन की जिम्मेवारी होगी। इस कार्यक्रम में धनबाद के जिलाअध्यक्ष अभय कुमार, जिला प्रभारी सुनिल रविदास, जिला उपाध्यक्ष गणेश भारती, मनोज दास, बाबुलाल मुर्मू गौतम कुमार, महेन्द्र राम, दारूलाल दास, अजय रजवार, बलराम बाऊरी श्रीकान्त दास, संतोष दास उदय कु. दास, विनोद पासवान, सहातम राम, ऋष कुमार, अनवरी खातुन, मोहन यादव, रणधीर राम, विश्रु बाऊरी, हिरालाल राम

के आलावा अन्य  महिलाए व पुरुष मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments