Hot Posts

6/recent/ticker-posts

धोबाटांड़ स्थित अंबे विला अपार्टमेंट में श्रीश्याम भक्त मंडल की ओर से आयोजित वार्षिक महोत्सव में तू खाटू बुलाता रहे, मैं दौड़ा आता हूं... पर झूमे भक्त

 



धनबाद | फूलों से सजा श्याम प्रभु का भव्य दरबार, भक्ति में डूबे भक्त, मधुर भजनों की स्वर लहरी और गुणगान करते श्रद्धालु। अवसर था शहर के धोबाटांड़ स्थित अंबे विला अपार्टमेंट में श्रीश्याम भक्त मंडल की ओर से आयोजित वार्षिक महोत्सव का। श्याम प्रभु का दरबार भव्य सजाया गया। मनमोहक शृंगार किया गया। महोत्सव की शुरुआत बाबा की ज्योत जगाकर की गई। छप्पन भोग अर्पित किए गए। श्याम धनी की जय, श्याम दरबार की जय के उद्घोष होते रहे। तू खाटू बुलाता रहे, मैं दौड़ा आता

हूं..., साया बनकर हर पल मेरे साथ रहता है..., रोती हुई आंखों को मेरे श्याम हंसाते हैं, जब कोई नहीं आता मेरे श्याम आते हैं..., जबसे कन्हैया ने मुझे अपनाया है... जैसे भजनों पर भक्तों ने भी सुर मिलाए। झरिया के मनीष कुमार व संजय शंघाई के भजनों पर भक्त झूमे-नाचे। भजनों की अमृत वर्षा के बीच ही श्रद्धालुओं ने नववर्ष का स्वागत किया। अनिल मित्तल, मनमीत सिंह, गौरव गर्ग, विशाल मित्तल, प्रभात सुरोलिया, जीतेंद्र अग्रवाल, राजेश केजरीवाल, राकेश केजरीवाल, विकास अग्रवाल, अशोक

मित्तल, श्याम शाह, अभिषेक कुमार, सोनू अग्रवाल, अनीश कुमार, गोपाल अग्रवाल, संजय सिंह, जयप्रकाश गोयल, आजाद कृष्ण अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, सिद्धार्थ अग्रवाल आदि मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments