धनबाद। बुधवार को सिंबायोसिस किड्स स्कूल में पिकनिक का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित पिकनिक में विद्यालय के बच्चों के साथ शिक्षक शिक्षिकाएं और विद्यालय प्रबंधन भी शामिल हुए। इस दौरान स्कूल के छात्र छात्राओं ने "देखो देखो क्या वह पेड़ है बम बम बोले गाना में खूब डांस किया और बच्चों ने लजीज व्यंजन का भी मजा लिए। स्कूल की प्राचार्या रीना मंडल ने कहा कि पिकनिक का मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक दिनचर्या से ब्रेक प्रदान करना और बच्चों के बीच सामाजिक संपर्क को बढ़ाना है। पिकनिक में शामिल रहे स्कूल के निदेशक आशीष मंडल ने कहा "पिकनिक बहुत मजेदार होती है इससे मन की शांति और वे हमारे भीतर के बच्चों को बाहर लाते हैं। मौके पर संजय सर, रोमा प्रसाद ,लक्ष्मी मुखर्जी, शालिनी, रोशनी, अनंता मरांडी, पूजा, सायमा, फिज़्ज़ा, सुनीता, इंदु, रीता, सोनाली मंडल,ईसा मंडल, दीपिका,तापस मंडल, मिथुन मंडल मौजूद रहे।
0 Comments