Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रोटरी क्लब ऑफ धनबाद ने दिव्यांग बच्चों के विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन किया



धनबाद।  रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों का विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन रोटरी क्लब ऑफ धनबाद  की ओर से किया गया। आज विद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों ने क्रिसमस ट्री , सांताक्लॉज, स्नो बॉल आदि का बेहद आकर्षक डेकोरेशन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों ने कैंडल जलाकर क्रिसमस केक काटा और जिंगल बेल्स गानों के धुन पर जम कर डांस और मस्ती करते हुए क्रिसमस एवं आने वाले नववर्ष को मनाया। रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के अध्यक्ष श्री राहुल व्यास जी ने सभी को क्रिसमस एवं नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन बच्चों के द्वारा किये गए डेकोरेशन और इनके जोश एवं खुशी को देखकर क्रिसमस की खुशियों में चार चाँद लग गया है। वही जीवन ज्योति के सचिव राजेश परकेरिया जी ने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज इस वर्ष के लिए बच्चों का लास्ट स्कूल डे है और आज का आयोजन हमारे प्यारे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने के लिए हम सब की ओर से एक छोटा सा प्रयास था। जीवन ज्योति विशेष विद्यालय की प्राचार्या सुश्री अपर्णा दास जी ने सभी को क्रिसमस एवं नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमलोग सभी त्यौहार अपने बच्चों के साथ हर्षोल्लास से मनाते है ताकि इनको भी त्योहारों के महत्वों की जानकारी दी जा सके। आज श्री प्रदीप चौधरी जी (न्यायिक सदस्य, भारत सरकार, सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क और सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण वित्त मंत्रालय, राजस्व विभाग) ने अपनी सुपौत्री सान्या का जन्मदिन जीवन ज्योति के विशेष बच्चों के संग मनाया एवं बच्चों के बीच केक एवं चॉकलेट्स बांटे।आज  बच्चों ने क्रिसमस सांग पर डांस की प्रस्तुति पेश कर सब के दिलों में उमंग भर दिया। आज बच्चों के बीच सैंटा क्लॉज के द्वारा चॉकलेट, बिस्किट, कलर बॉक्स , पेंसिल बॉक्स आदि वितरित किया गया। कार्यक्रम के उपरांत बच्चों  ने को  स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाया।आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री राहुल व्यास (अध्यक्ष, रोटरी क्लब ऑफ धनबाद),श्री राजेश परकेरिया (सचिव, जीवन ज्योति) सुश्री अपर्णा दास (प्राचार्या, जीवन ज्योति ), श्री प्रदीप चौधरी (न्यायिक सदस्य, भारत सरकार) , श्रीमती स्वाति सिंह एवं जीवन ज्योति विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments