Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अखिल भारतीय किन्नर समाज झारखंड प्रदेश के महाअधिवेशन का खिचड़ी तौल कर हुआ शुभारंभ

 



धनबाद:देश की कोयला राजधानी धनबाद में किन्नरों की अधिवेशन की शुरुआत शुक्रवार से हो गई। इसकी शुरुआत रेशमा मां  की खिचड़ी तौलकर शुभ कार्य की शुरुआत किया गया।  अधिवेशन में किन्नरों की मंडप में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष छम छम देवी पहुंची  और कार्यक्रम की शुरुआत की । इस मौके पर सिलीगुड़ी से आई अलावाया नायक ने कहा की झारखंड में पहली बार हो रही किन्नरों का अधिवेशन में लगातार आना जारी है । प्रथम दिवस के कार्यक्रम शुभारंभ के मौके पर अलाव्य नायक सिलीगुड़ी,बबीता नायक बोकारो, जोधाबाई नायक,अरुणा नायक रामगढ़, सीमा नायक इंदौर, जकी नायक,प्रेमा नायक,छोटकी नायक,ललन नायक पटना, मुन्नी नायक बेरमो,ज्योति नायक,सांवरिया,गीता नायक,  आदि शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments