Dhanbad। आज शक्ति मन्दिर का 28 वाँ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव गणेश पूजन के साथ प्रारम्भ हुआ। पूजन पुजारी पण्डित बद्री नारायण पांडे एवं उनके सहयोगियों द्वारा मंत्रो उच्चारण कर पुरे विधि विधान से गणेश वन्दना के साथ प्रारम्भ हुआ। पूजन के यजमान अशोक अरोड़ा एवं उनकी धर्मपत्नी पूजा अरोड़ा हैं। हनुमान जी का पूजन कर स्थापना की गई। संध्या के समय हवन एवं गणेश जी को १००१ दूर्वा चढ़ाया गया। मन्दिर को फूलों से सजाया गया है, भारी संख्या में श्रद्धालु पूजा में शामिल हुए। व्यवस्था सुचारु रहे भक्तों को कोई परेशानी ना हो उसको ध्यान में रखते हुए अध्यक्ष एस पी सोंधी,उपाध्यक्ष राजीव सचदेव,सचिव अरुण भण्डारी ,संयुक्त सचिव सुरेन्द्र अरोड़ा,सह कोषाध्यक्ष दिनेश पुरी,कार्यकारिणी सदस्य रवि गंडोतरा,राहुल भण्डारी प्रबन्धक ब्रजेश मिश्र,उप प्रबंधक गौरव अरोड़ा,जगदीश लाल अरोड़ा ललित बत्ता,जितेंद्र मालाकर,धर्मेन्द्र कुमार,सतेन्द्र मालाकर शक्ति मन्दिर की पूरी कमिटी ,पुजारीगण, प्रबंधन समिति , सेवादार समिति सदस्य सेवा कार्य में लगे हुए हैं ।
0 Comments