धनबाद। होटल चंद्रकला(पंचशील प्लाजा) पुराना बाज़ार में चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार की कार्यकारणी सदस्यों की पहली बैठक चैंबर अध्यक्ष सोहराब खान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के प्रवक्ता विजय सैनी ने बताया कि आने वाले दिनों में पवित्र माह रमज़ान,होली एवं ईद जैसे त्यौहार व्यवसायी दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है,इसको लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार की कार्यकारणी की बैठक में टोटो की समस्या के समाधान, आनलाइन बाज़ार के प्रभाव,सफाई,बिजली,स्ट्रीट लाइट,पार्किंग,महिला शौचालय एवं सुलभ शौचालय सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई, संबंधित विभाग से समाधान का प्रयास चैंबर द्वारा किया जाएगा। हर महीने के अंतिम गुरुवार को चैंबर की कार्यकारणी की बैठक बुलाई जाएगी जिसमें कार्यों की समीक्षा की जाएगी।चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के अध्यक्ष सोहराब खान ने कहा कि पुराना बाज़ार धनबाद का सब से पुराना एवं व्यस्तम व्यवसायी क्षेत्र है परंतु आजादी के 78 साल बाद भी महिला शौचालय,सुलभ शौचालय एवं पार्किंग जैसे मूलभूत सुविधाओं से वंचित है है,चैंबर सभी समस्याओं के समाधान हेतु योजनाबद्ध ढंग से प्रयासरत है। आगामी त्यौहारों को देखते हुए चैंबर द्वारा धनबाद शहर की जनता से पुराना बाज़ार में खरीदारी की अपील की गई!चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार की पहली कार्यकारणी बैठक में सोहराब खान,कुणाल कुमार,विजय सैनी,संजय पांडेय,दीपक झा,दीपक सिंह,सरदार नारायण सिंह,आशीष मेहता,दिनेश प्रसाद, रफीक अलाम,भावेश राठौर,गोपाल प्रसाद,रियासत हुसैन,रोहित सरावगी,तनवीर अंसारी आदि मौजूद थे!
0 Comments