Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चतुर्थ अखिल भारतीय लघु पत्रिका मेला सह सम्मेलन में उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए सात व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा

  


धनबाद। 28 फरवरी से 2 मार्च 2025  तक लिंडसे क्लब ,हीरापुर धनबाद में कल से तीन दिवसीय  चतुर्थ अखिल भारतीय लघु पत्रिका मेला सह सम्मेलन  शुरुआत किया जा रहा है । इस मेले के आयोजन समिति के सचिव सह  भारत ज्ञान विज्ञान समिति के उपाध्यक्ष डॉ.  काशी नाथ चटर्जी द्वारा धनबाद जिले के सभी बुद्धिजीवी , साहित्यकार , लेखक , कवि , सामाजिक कार्यकर्ता व जन साधारण से अपील किए कि उक्त लघु पत्रिकाओं के मेले सपरिवार उपस्थित हो कर इसका  लाभ उठाए ।  तथा इसके पश्चात कहें कि अर्चना सिंहा स्मृति सम्मान समारोह में समाज में उत्कृष्ट कार्यो के लिए 7 व्यक्तियों को चुना गया।

 "शिल्पे अनन्या "  पत्रिका के द्वारा प्रति वर्ष प्रो अर्चना सिंहा समारोह आयोजित कर समाज में उत्कृष्ट काम के लिए सम्मान दिया जाता है । विदित हो कि प्रो.  अर्चना सिंहा आर .एस . मोर कॉलेज गोविंदपुर  के दर्शन शास्त्र के अध्यक्ष थी। महिला शिक्षा में उनका महत्व पूर्ण योगदान रहा है। उनके पति प्रो. डॉ. डी .के. सेन अध्यक्ष (गणित विभाग )आर .एस. मोर . कॉलेज गोविंदपुर रहे है।वर्तमान में वे शिल्पे अनन्या के संपादक है उनके द्वारा प्रतिवर्ष  समाज में उत्कृष्ट कार्य  के लिए सम्मान दिया जाता है। प्रो

 अर्चना सिंहा की मृत्यु 7 अक्टूबर 2020 को कविड के समय हो गया था।

इस बार उत्कृष्ट कार्य के लिए 7 व्यक्तियों चुनाव किया गया है।

1. डॉ. सुनील सिंहा स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए।

2. प्रो राहुल देव मंडल प्रो अनसूया ( भरत नाट्यम) 

3. भोला राम (शिक्षा के क्षेत्र) ज्ञान विज्ञान समिति धनबाद को

4. विकाश कुमार ठाकुर ( सामाजिक कार्य) 

5. तनुश्री गोराई ( लेखिका) 

6..रीना भौमिक ( लेखिका) 

7. प्रदीप अधिकारी ( लेखक) 

 उक्त लोगों को लघु पत्रिका मेला के तीसरे सह समापन के दिन 2 मार्च को सम्मानित किया जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments