Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विधायक राज सिन्हा ने भूली आजादनगर में चापाकल का उद्घाटन क्षेत्र की स्थानीय महिलाओं से करवाया।


धनबाद। धनबाद विधायक राज सिन्हा ने आज भूली आजादनगर स्थित राम जानकी मंदीर प्रांगण मे अपने मद से चापाकल  के उद्घाटन के मौके पहुँचे और उसी क्षेत्र की स्थानीय महिलाओं से उद्घाटन करवाया।

इस अवसर स्थानीय निवासियों ने विधायक श्री सिन्हा के सम्मान मे समारोह आयोजित किया. क्षेत्र के आमलोगों ने भूली आजदनगर के विकास मे अहम भूमिका निभाने  के लिए उनका भव्य स्वागत किया.डिप बोरिंग  एवम चापाकल की आमलोगों की चिर परिचित मांग पूरी होने पर लोगों में उल्लास का माहौल था.आम लोगों ने विधायक श्री सिंह का पहुंचने पर गर्म जोशी से भव्य स्वागत किया गेटन की इसके पूर्व भी इस स्थल पर आने के रास्ते में कन्वर्ट का निर्माण श्री सिन्हा ने कराया था कन्वर्ट बनने पर ही लोगों की आवागमन की सुविधा बड़ी आम लोगों की अन्य समस्या से भी विधायक श्री सिन्हा ने क्षेत्र का भ्रमण कर मुआयना किया एवं जल्द निराकरण की बात कही.स्वागत एवम अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए धनबाद विधायक राज  सिन्हा ने कहा कि, क्षेत्र के आम जन समस्याओं के प्रति में हमेशा प्रयत्नशील एवं क्रियाशील रहता हूं. और आम जनता की मूलभूत समस्यायों का समाधान मेरी प्राथमिकता होती है.

आज भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की मोदी सरकार बिना जाती, धर्म देखे सभी के कल्याण के लिए कार्य कर रही है . मोदी जी के द्वारा लागू योजनाओं का लाभ सभी को समान भाव से मिल रहा है.

आज के अभिनंदन सह स्वागत समारोह की अध्यक्षता उमानाथ तिवारी ने किया एवं संचालन समाज सेवी मानस रंजन पाल तथा धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र कुमार ने किया इस अवसर पर कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की विधायक श्री सिन्हा ने भारतीय जनता पार्टी का पट्टा पहनाकर सभी लोगों का पार्टी में स्वागत किया.

मानस रंजन पाल एवं उमानाथ तिवारी ने कहा कि वार्ड 17 की जन समस्याओं का समाधान विधायक राज सिन्हा जी प्राथमिकता के आधार पर सदैव करते हैं.इस अवसर पर भूली मंडल अध्यक्ष सूरज पासवान जिला मंत्री पंकज सिन्हा उर्फ कुमार अमित, सुमन सिंह ,सत्येंद्र ओझा, मनोज गुप्ता, बबलू सिंह, विष्णु सिंह, मनमोहन सिंह ,प्रयाग रविदास ,कृष्ण झा ,जानकी मंदिर कमेटी के सुभाष सिंह, सूरज साहू ,कन्हैया साहू, रामलाल पंडित ,मनोज शर्मा ,वीरांची यादव ,प्रवीण सिंह बसंत यादव मदन साव उदय शर्मा, उपेंद्र साव विजेंद्र साव, केदार शर्मा, धारेश्वर पासवान, उमेश ठाकुर रमेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में महिलाओं उपस्थित थी।

Post a Comment

0 Comments